बेरीनाग: पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के आदेश पर थल थानाध्यक्ष सुनील बिष्ट ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने मुवानी कस्बे में शराब की दुकान के सेल्समैन के कमरे से 390 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शराब पर बैच नंबर नहीं होने और वैध कागजात नहीं होने की बात कही. यह शराब अल्मोड़ा से लाई गयी थी. थानाध्यक्ष सुनील बिष्ट ने बताया की युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शराब की कीमत 20 लाख रुपए आंकी जा रही है. अवैध शराब की तस्करी और ब्रिकी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने शराब पकड़ने वाले थानाध्यक्ष और पुलिस टीम को सम्मानित करने घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने बढ़ाई एसी और फ्रिज व्यापारियों की मुश्किलें, डिमांड घटी
वहीं, अंबेडकर जयंती पर ड्राई डे होने के बावजूद बेरीनाग में शराब की दुकानें खुली रही. इस दौरान व्यापारियों ने शराब बेचते नजर आए. शराब की दुकान के ऊपर कमरे में सैल्समेन दिनभर महंगें दामों पर शराब बेची. ड्राई-डे पर शराब की दुकानें खुलने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.