बेरीनाग: क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पिथौरागढ़ के साधना इंटर कॉलेज बेरीनाग में आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने किया.
कार्यक्रम के दौरान विनीता बाफिला ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों में देश बहुत आगे बढ़ा है. देश की रक्षा करने के लिए शहीद हुए जवानों को नमन है. विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने देश की आजादी के दौरान किए गए संघर्षों को याद किया और देश में आजादी से लेकर अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी. इस मौके पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गोपाल सिंह फर्त्याल द्वारा आजादी के उन नायकों की वीरगाथाओं की भी जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः खतरे में निर्दलीय दो MLA की विधायकी, विधानसभा से जल्द जारी होंगे नोटिस
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गोपाल सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ को मनाने का महत्व बताया. साथ ही कोविड-19 टीकाकरण, डेंगू से बचाव, स्वच्छता आदि विषयों की जानकारी दी गई. इन विषयों पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें 10 विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए. इन विजेताओं में प्रतिभा पांडे, दीक्षा पांडे, बबीता भंडारी, नमन पाठक, प्रिया पांडे, तमन्ना राठौड़, विनीता जोशी, ज्योति पंत, निखिलेश पांडे, तन्मय कार्की आदि ने स्थान प्राप्त किया.