पिथौरागढ़: प्रदेश के साथ ही जनपद में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आशा वर्कर्स की तैनाती कर दी है. 986 आशा वर्कर को डिपार्टमेंट ने ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किया है. प्रत्येक आशा वर्कर्स को 10 मेडिकल किट के साथ 1 पल्स ऑक्सोमीटर दिया गया है. सीएमओ का कहना है.आशा वर्कर्स की मेडिकल किट के साथ तैनाती से शुरूआती लक्षण पाए जाने पर तत्काल इलाज शुरू कर दिया जाए.
कोरोना को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है.जिसकी रोकथाम ने लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. गांव में किसी भी व्यक्ति पर बीमारी या कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें तत्काल आशा वर्कर्स के माध्यम से दवा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए प्रत्येक आशा वर्कर्स को दवा के 10 किट उपलब्ध कराए गए हैं. जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने यह भी अपील की ग्रामीण स्तर पर कोरोना सैम्पलिंग में सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करें, ताकि संक्रमण को रोका जा सकें. जिलाधिकारी ने सभी जिला पंचायत सदस्यों से भी अपेक्षा की है कि ग्रामीण स्तर पर कोरोना संक्रमण के लिए प्रशासनिक स्तर पर जो भी कार्य कराए जा रहे हैं, उसकी सूचना और सुझावों से उन्हें भी अवगत कराया जाए.
पढ़ें:चमोली-श्रीनगर के दौरे पर रहे CM तीरथ, कोविड व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बता दें, कि जिले में अब तक 1389 एक्टिव केस हैं.जबकि कुल 96 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की अभी तक मौत हो चुकी है.