पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में सहारा फाइनेंस के ऑफिस में उपभोक्ताओं ने तालाबंदी कर आक्रोश व्यक्त किया. उपभोक्ताओं का कहना है कि वे अपनी जमा राशि वापस लेने के सालों से फाइनेंस ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उन्हें जमा राशि नहीं दी जा रही है. साथ ही उनका कहना है कि फाइनेंस कंपनी हजारों लोगों का करोड़ों रुपया दबा कर बैठी है. नाराज उपभोक्ताओं ने मैनेजर को बंधक बनाकर ऑफिस में तालाबंदी की.
पढे़ं:उत्तराखंड वन विभाग में तेजी से भरेंगे खाली पद, शुरू होगी यह नई व्यवस्था
अगर जल्द ही जमा धनराशि का भुगतान नहीं किया गया तो, उग्र आंदोलन किया जाएगा. खाताधारकों का कहना है कि सहारा इंश्योरेंस में पिछले कई सालों से हजारों खाताधारकों ने करोड़ों की धनराशि जमा की है, जो की अब कंपनी हड़प चुकी है.