पिथौरागढ़: पिछले काफी दिनों से अपनी कई मांगों को लेकर पिथौरागढ़ में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी वर्करों ने बीजेपी विधायक चंद्रा पंत के आश्वासन पर धरना खत्म कर दिया है. विधायक चंद्रा पंत ने उनकी मांगों को जायज बताते हुए उन्हें भरोसा दिलाया है.
बीजेपी विधायक चंद्रा पंत सोमवार को कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर पहुंची, जहां उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगी और पूरा कराने का भी प्रयास करेंगी.
पढ़ें- हरक सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- विपक्ष का कमजोर होना प्रदेश के लिए ठीक नहीं
विधायक पंत के आश्वासन पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपना धरना खत्म किया. बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पिछले काफी समय से धरने पर बैठी हैं. उनकी मांग है कि मानदेय बढ़ाकर 18 हजार रुपए महीना किया जाए. इसके अलावा उनको सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने के साथ पेंशन की सुविधा, मुफ्त चिकित्सा सुविधा, बीमा और अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाए.