ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: उफनते नाले की चपेट में आया ITBP जवान, मौत

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 4:56 PM IST

ETV BHARAT
उफनते नाले की चपेट में आया आईटीबीपी जवान

14:14 August 13

मदकोट में नाले के तेज बहाव की चपेट में आकर ITBP जवान की मौत

उफनते नाले की चपेट में आया ITBP जवान.

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में बारिश लगातार लोगों के लिए आफत बनी हुई है. पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने उत्तराखंड के लगभग 7 जिलों में 3 दिनों का हाई अलर्ट जारी किया हुआ है. तमाम जिलाधिकारियों को आदेश जारी किए गये हैं कि तमाम संवेदनशील इलाकों में एसडीआरएफ और रेस्क्यू की टीम हमेशा तैनात रहे. पिथौरागढ़ के मदकोट में भी तेज बारिश दो भाइयों पर आफत बनकर टूटी.

दरअसल, मदकोट ग्राम सभा वल्थी निवासी दो भाई अनिल जोशी और कैलाश जोशी बाइक से अपने घर से बंगापानी की तरफ जा रहे थे तभी अचानक उनकी बाइक जौलगाड़ नाले के तेज बहाव की चपेट में आ गई, जिसके बाद वह दूर तक बहते चले गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और एसडीआरएफ की टीम ने लगभग 40 मिनट तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. एसडीआरएफ की टीम ने छोटे भाई अनिल (36 वर्ष) को तो सकुशल निकाल लिया, लेकिन कैलाश (40 वर्ष) इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई. कैलाश आईटीबीपी में तैनात था.

जवान की मौत के बाद से गांव में मातम पसर गया है. प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि जरूरी हो तभी बारिश के दौरान घर से बाहर निकले. उत्तराखंड में लगातार बारिश की वजह से कुमाऊं में अबतक सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.

14:14 August 13

मदकोट में नाले के तेज बहाव की चपेट में आकर ITBP जवान की मौत

उफनते नाले की चपेट में आया ITBP जवान.

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में बारिश लगातार लोगों के लिए आफत बनी हुई है. पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने उत्तराखंड के लगभग 7 जिलों में 3 दिनों का हाई अलर्ट जारी किया हुआ है. तमाम जिलाधिकारियों को आदेश जारी किए गये हैं कि तमाम संवेदनशील इलाकों में एसडीआरएफ और रेस्क्यू की टीम हमेशा तैनात रहे. पिथौरागढ़ के मदकोट में भी तेज बारिश दो भाइयों पर आफत बनकर टूटी.

दरअसल, मदकोट ग्राम सभा वल्थी निवासी दो भाई अनिल जोशी और कैलाश जोशी बाइक से अपने घर से बंगापानी की तरफ जा रहे थे तभी अचानक उनकी बाइक जौलगाड़ नाले के तेज बहाव की चपेट में आ गई, जिसके बाद वह दूर तक बहते चले गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और एसडीआरएफ की टीम ने लगभग 40 मिनट तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. एसडीआरएफ की टीम ने छोटे भाई अनिल (36 वर्ष) को तो सकुशल निकाल लिया, लेकिन कैलाश (40 वर्ष) इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई. कैलाश आईटीबीपी में तैनात था.

जवान की मौत के बाद से गांव में मातम पसर गया है. प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि जरूरी हो तभी बारिश के दौरान घर से बाहर निकले. उत्तराखंड में लगातार बारिश की वजह से कुमाऊं में अबतक सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.

Last Updated : Aug 13, 2020, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.