बेरीनाग: भीमराव आंबेडकर जयंती आयोजन समिति ने क्षेत्र के जरुरतमंद लोगों के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. रविवार को आयोजन समिति ने असहाय, गरीब, बेसहारा और जरूरमंद लोगों के लिए तीन दिवसीय अभियान चलाया. इस दौरान तहसीलदार पंकज चंदोला ने नगर क्षेत्र से अभियान की शुरुआत की.
तहसीलदार पंकड चंदोला ने नगर क्षेत्र के लोगों से सोशल डिस्टेंसिग और लॉकडाउन का लोगों से पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा इन नियमों का पालन कर हम लोग कोरोना महामारी को हरा सकेंगे. आयोजन समिति के महामंत्री सुरेंन्द्र ग्वासी कोटी ने बताया कि पिछले 15 दिनों तक क्षेत्र के आस-पास के घरों में जाकर जरूरतमंदों की स्थिति को देखकर सूची तैयार की गयी है. उसी सूची के आधार पर लोगों की मदद की जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बेरीनाग: भाजपा विधायक की बेटी ने तैयार किए 5000, साथी महिलाएं भी ले रहीं प्रेरणा
उन्होंने कहा कि आगामी मंगलवार यानि 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती है. इस दौरान क्षेत्र के जीआईसी बेरीनाग के मैदान में सभी जरूरतमंदों की मदद की जाएगी. इस दौरान उन्होंने जनता से लॉकडाउन के नियमों का पालन और सोशल डिस्टेसिंग बनाने की अपील की. समिति के अध्यक्ष हरी प्रसाद लोहिया, महामंत्री सुरेन्द्र ग्वासी कोटी, डीआर टम्टा, सुरेन्द्र ग्वासी कोटी, नवीन चन्द्र आर्या, पूरन आर्या आदि लोग मौजूद थे.