पिथौरागढ़: नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुराचार करने के आरोप में पुलिस ने बागेश्वर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है. बीती 27 जनवरी को थल थाने में नाबालिग के गुमशुदा होने की तहरीर परिजनों ने दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को वन क्षेत्र गर्जिया रामनगर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
लड़की के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी बेटी 26 जनवरी को घर से स्कूल के लिए गयी थी मगर देर शाम तक वापस घर नहीं लौटी. गुमशुदा की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. टीम ने गुमशुदा की तलाश करते हुए आरोपी चन्द्रशेखर (22 वर्ष, निवासी-सिमस्यारी, पोस्ट- काफलीगैर जनपद बागेश्वर) को वन क्षेत्र गर्जिया रामनगर से गिरफ्तार किया.
पढ़ें- मालधन के फौजी की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
आरोपी से पूछताछ करने पर उसने नाबालिग लड़की को घर से भगाकर ले जाने और मंदिर में शादी करने की बात स्वीकार की है. अभियुक्त के कमरे से लड़की को सुकशल बरामद किया गया. आरोपी चन्द्रशेखर के खिलाफ नाबालिग लड़की को घर से बहला फुसलाकर भगाकर शादी कर अपने पास रखे जाने के मामले में धारा 363/366/376 और 5/6 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. लड़की को चिकित्सा परीक्षण के लिए उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.