ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में कर सकेंगे खूबसूरत ट्यूलिप गार्डन का दीदार, हॉलैंड से मंगाए गए स्पेशल बल्ब - पिथौरागढ़ न्यूज

चंडाक क्षेत्र के मोस्टमानो और पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में ट्यूलिप गार्डन तैयार करने की कवायद चल रही है. जिससे पिथौरागढ़ में पर्यटन को चार-चांद लगने की संभावना है.

pithoragarh
हॉलैंड से मंगाए गए 9 प्रजातियों की ट्यूलिप बल्ब
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 4:09 PM IST

पिथौरागढ़: चंडाक में ट्यूलिप गार्डन बनाने की कवायद तेज हो गई है. उद्यान विभाग ने हॉलैंड से 9 प्रजातियों के ट्यूलिप बल्ब मंगवाए हैं. विभिन्न रंगों के करीब 25 हजार ट्यूलिप बल्बों को पहले प्रयोग के तौर पर चंडाक में प्लांटेशन किया गया है. मार्च महीने के मध्य तक ट्यूलिप खिलने की उम्मीद है. ये प्रयोग अगर सफल रहा तो फिर इसे व्यापक स्तर पर लगाने की योजना है.

हॉलैंड से मंगाए गए 9 प्रजातियों के ट्यूलिप बल्ब.

चंडाक क्षेत्र के मोस्टमानो और पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में ट्यूलिप गार्डन तैयार करने की कवायद चल रही है. देहरादून से आए ट्यूलिप विशेषज्ञ दीपक पुरोहित की देखरेख में ट्यूलिप के बीज रोपित किए गए हैं. जिनकी देखरेख उद्यान विभाग द्वारा की जाएगी. इस प्रयोग के परिणाम के आधार पर ट्यूलिप गार्डन की दस हेक्टेयर भूमि में डीपीआर तैयार की जाएगी.

ट्यूलिप की ये प्रजातियां बिखेरेंगी खूबसूरती

  • क्वीन ऑफ नाईट - डीप पर्पल
  • लेपटॉप - पर्पल
  • अब्वा - रेड
  • परिसीमा- रेड
  • रेड इम्प्रेशन- रेड
  • स्ट्रांग गोल्ड - यलो
  • रॉयल वर्जिन- क्रीम सफेद

ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से की मुलाकात, आपदा राहत निधि बढ़ाने पर जताया आभार

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र की 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत चंडाक में ट्यूलिप गार्डन विकसित किया जा रहा है, जिससे पिथौरागढ़ में पर्यटन को चार-चांद लगने की संभावना है.

पिथौरागढ़: चंडाक में ट्यूलिप गार्डन बनाने की कवायद तेज हो गई है. उद्यान विभाग ने हॉलैंड से 9 प्रजातियों के ट्यूलिप बल्ब मंगवाए हैं. विभिन्न रंगों के करीब 25 हजार ट्यूलिप बल्बों को पहले प्रयोग के तौर पर चंडाक में प्लांटेशन किया गया है. मार्च महीने के मध्य तक ट्यूलिप खिलने की उम्मीद है. ये प्रयोग अगर सफल रहा तो फिर इसे व्यापक स्तर पर लगाने की योजना है.

हॉलैंड से मंगाए गए 9 प्रजातियों के ट्यूलिप बल्ब.

चंडाक क्षेत्र के मोस्टमानो और पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में ट्यूलिप गार्डन तैयार करने की कवायद चल रही है. देहरादून से आए ट्यूलिप विशेषज्ञ दीपक पुरोहित की देखरेख में ट्यूलिप के बीज रोपित किए गए हैं. जिनकी देखरेख उद्यान विभाग द्वारा की जाएगी. इस प्रयोग के परिणाम के आधार पर ट्यूलिप गार्डन की दस हेक्टेयर भूमि में डीपीआर तैयार की जाएगी.

ट्यूलिप की ये प्रजातियां बिखेरेंगी खूबसूरती

  • क्वीन ऑफ नाईट - डीप पर्पल
  • लेपटॉप - पर्पल
  • अब्वा - रेड
  • परिसीमा- रेड
  • रेड इम्प्रेशन- रेड
  • स्ट्रांग गोल्ड - यलो
  • रॉयल वर्जिन- क्रीम सफेद

ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से की मुलाकात, आपदा राहत निधि बढ़ाने पर जताया आभार

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र की 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत चंडाक में ट्यूलिप गार्डन विकसित किया जा रहा है, जिससे पिथौरागढ़ में पर्यटन को चार-चांद लगने की संभावना है.

Intro:पिथौरागढ़: चंडाक में ट्यूलिप गॉर्डन बनाने की कवायद तेज हो गयी है। उद्यान विभाग ने हॉलैंड से 9 प्रजातियों के ट्यूलिप बल्ब मंगवा लिए हैं। विभिन्न रंगों के 25 हजार ट्यूलिप बल्बों को पहले प्रयोग के तौर पर चंड़ाक में प्लांटेशन किया गया है। मार्च मध्य तक ट्यूलिप खिलने की उम्मीद है। अगर ये प्रयोग सफल रहा तो फिर इसे व्यापक स्तर पर लगाने की योजना है। मुख्यमंत्री की 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत चंडाक में ट्यूलिप गार्डन विकसित किया जा रहा है। जिससे पिथौरागढ़ में पर्यटन को चार-चांद लगने की संभावना है।

Body:चंडाक क्षेत्र के मोस्टमानो और पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में ट्यूलिप गार्डन तैयार करने का प्रयोग किया जा रहा है। देहरादून से आए ट्युलिप विशेषज्ञ दीपक पुरोहित की देखरेख में ट्यूलिप के बीज रोपित किए गए है। जिनकी देखरेख उद्यान विभाग द्वारा की जाएगी। इस प्रयोग के परिणाम के आधार पर ट्यूलिप गार्डन की दस हेक्टेयर भूमि में डीपीआर तैयार की जायेगी।

ट्यूलिप की ये प्रजातियां बिखेरेंगी खूबसूरती

क्वीन ऑफ नाईट - डीप पर्पल
लेपटॉप - पर्पल
अब्वा - रेड
परिसीमा- रेड
रेड इम्प्रेशन- रेड
स्ट्रांग गोल्ड - यलो
रॉयल वर्जिन- क्रीम सफेद

Byte: आर एस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी, पिथौरागढ़Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.