बेरीनाग: प्रदेश में चुनाव की तारीख घोषित होते ही आचार संहिता लग गई है. जिसके बाद से भाजपा पूरी तरह से चुनावी तैयारी में जुट गई है. गंगोलीहाट विधानसभा में भाजपा पर्यवेक्षक पूर्व दर्जा राज्यमंत्री दीपक मेहरा और गोविंद पिल्खवाल ने बेरीनाग में कार्यकताओं के साथ बैठक की. जिसमें वर्तमान विधायक मीना गंगोला सहित 8 भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की.
दावेदारों में विधायक मीना गंगोला, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री फकीर राम टम्टा, दर्पण कुमार, भुवन चंद्रा, दिनेश आर्या, जेपी आर्या, गोपाल राम, प्रेम राम का नाम शामिल है. गंगोलीहाट नगर और ग्रामीण मंडल, बेरीनाग ग्रामीण और नगर, गणाई मंडल और जिला कार्यकारणी, मंडल कार्यकारणी के पदाधिकारियों ने मतदान में प्रतिभाग किया.
ये भी पढ़ें: आचार संहिता के बावजूद नियुक्तियों पर हरीश रावत ने खड़े किए सवाल, बोले- वाह रे सत्ता का घमंड
मतदान के लिए लंबी लाइन लगी रही. वहीं, मतदान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. पर्यवेक्षक दीपक मेहरा ने बताया की मतपेटी को देहरादून में प्रदेश के कार्यकारणी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने खोलकर प्रत्याशी का चयन किया जाएगा.