ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में कोरोना का कहर, 15 दिन के भीतर आठ लोगों की मौत - पिथौरागढ़ सीएमओ डॉ. हरीश पंत

पिथौरागढ़ जनपद में दिवाली बाद कोरोना के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं. जिले में पिछले 15 दिन में 8 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ऐसा इस वजह से हो रहा है कि लोग बीमारी छुपा रहे हैं और अस्पताल लास्ट स्टेज में आ रहे हैं.

Pithoragarh Corona News
पिथौरागढ़ कोरोना न्यूज
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 7:33 PM IST

पिथौरागढ़/ऋषिकेश: कोरोना संक्रमण के कारण पिथौरागढ़ जिले में मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. बीते एक पखवाड़े में कोरोना से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि त्यौहारों में बाहरी प्रदेशों से भारी संख्या में लोग आए हैं, जिससे संक्रमण फैल रहा है. बता दें, जिले में अब तक 14 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग कोरोना के लक्षण आने के बावजूद बीमारी को छुपा रहे है और अंतिम स्टेज में अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिस कारण समय पर उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में पिथौरागढ़ सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के लक्षण पाए जाने पर मरीज तत्काल कोरोना की जांच करवाएं, जिससे समय रहते कोरोना का इलाज हो सके.

पिथौरागढ़ में 15 दिन के भीतर आठ लोगों की मौत.

बता दें, जिले में अभी तक कुल 1075 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिनमें से 942 व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब कुल 131 एक्टिव केस हैं, जबकि 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें- दिल्ली : बाजारों में एक बार फिर लॉकडाउन की तैयारी में केजरीवाल सरकार

ऋषिकेश पुलिस ने काटा चालान

ऋषिकेश पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को ऋषिकेश पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 243 लोगों के चालान काटे हैं. साथ ही 48 हजार 600 रुपए का चालान वसूला.

लोगों को बांटे गए मास्क

एम्स निदेशक प्रो रविकांत की देखरेख में कोविड-19 टास्क फोर्स द्वारा मास्क का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मलिन बस्तियों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और जरुरतमंद लोगों को कोरोना से बचाना है. इसके साथ ही ऐसे लोगों को मास्क उपलब्ध कराना हैं. जो मास्क खरीदने में सक्षम नहीं हैं.

पिथौरागढ़/ऋषिकेश: कोरोना संक्रमण के कारण पिथौरागढ़ जिले में मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. बीते एक पखवाड़े में कोरोना से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि त्यौहारों में बाहरी प्रदेशों से भारी संख्या में लोग आए हैं, जिससे संक्रमण फैल रहा है. बता दें, जिले में अब तक 14 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग कोरोना के लक्षण आने के बावजूद बीमारी को छुपा रहे है और अंतिम स्टेज में अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिस कारण समय पर उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में पिथौरागढ़ सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के लक्षण पाए जाने पर मरीज तत्काल कोरोना की जांच करवाएं, जिससे समय रहते कोरोना का इलाज हो सके.

पिथौरागढ़ में 15 दिन के भीतर आठ लोगों की मौत.

बता दें, जिले में अभी तक कुल 1075 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिनमें से 942 व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब कुल 131 एक्टिव केस हैं, जबकि 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें- दिल्ली : बाजारों में एक बार फिर लॉकडाउन की तैयारी में केजरीवाल सरकार

ऋषिकेश पुलिस ने काटा चालान

ऋषिकेश पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को ऋषिकेश पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 243 लोगों के चालान काटे हैं. साथ ही 48 हजार 600 रुपए का चालान वसूला.

लोगों को बांटे गए मास्क

एम्स निदेशक प्रो रविकांत की देखरेख में कोविड-19 टास्क फोर्स द्वारा मास्क का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मलिन बस्तियों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और जरुरतमंद लोगों को कोरोना से बचाना है. इसके साथ ही ऐसे लोगों को मास्क उपलब्ध कराना हैं. जो मास्क खरीदने में सक्षम नहीं हैं.

Last Updated : Nov 17, 2020, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.