पिथौरागढ़: 14 दिन के क्वारंटाइन के दौरान खाली समय का कैसे सदुपयोग किया जा सकता है, ये पिथौरागढ़ में देखने को मिल रहा है. डीडीहाट तहसील के जूनियर कन्या हाईस्कूल लीमाभाट में क्वारंटाइन किए गए गांव के ही चार युवाओं ने स्कूल की दशा ही बदल डाली. ग्राम प्रधान की बातों से प्रेरित होकर चारों युवाओं ने स्कूल परिसर में साफ-सफाई और चूना-पेंटिंग के साथ ही खेतों को बागवानी से गुलजार कर दिया है. युवकों की इस पहल की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.
बता दें, जूनियर कन्या हाईस्कूल लीमाभाट में क्वारंटाइन किए गए 4 युवाओं ने स्कूल परिसर की बंजर पड़ी जमीन में विभिन प्रकार के मौसमी फल, जैसे आड़ू, अखरोट, माल्टे के पौधे और फूल लगाए हैं. साथ ही रोज उनकी सिंचाई और देखरेख भी कर रहे हैं. क्वारंटाइन किए गए युवा मोहन सिंह, सुनील सिंह, पुष्कर भाटिया और नीरज ने ग्राम प्रधान कुंदन भाटिया की बातों से प्रेरित होकर स्कूल का नक्शा ही बदल डाला है.
पढ़े- मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा, देश के नाम पीएम की चिट्ठी
वहीं, पिछले 10 दिनों से क्वारंटाइन में रह रहे युवाओं ने स्कूल के चारों ओर शानदार क्यारियां बनाकर बागवानी की है और साथ ही इन युवाओं ने भविष्य में भी गांव में उन्नत खेती करने का संकल्प लिया है. जिससे इस संकट की घड़ी में बेरोजगार हुए लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा सके.