ETV Bharat / state

घास लेने गई महिला को सांप ने डसा, हालात नाजुक

ध्याण गांव में घास काटने गई एक महिला को जहरीले सांप ने डस लिया. जिसके बाद आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए एएनएम सेंटर ले जाया गया. वहीं, सेंटर में एंटीवेनम न उपलब्ध होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

महिला को सांप ने डसा
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 3:18 PM IST

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से 26 किलोमीटर दूर ध्याण गांव में घास काटने गई एक महिला को जहरीले सांप ने डस लिया. जिसके बाद आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए एएनएम सेंटर ले जाया गया. वहीं, सेंटर में एंटीवेनम न उपलब्ध होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

महिला को सांप ने डसा

बता दें कि शुक्रवार को ध्याण गांव की रहने वाली दीपा देवी को जहरीले सांप ने डस लिया. जिसके बाद महिला का जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों द्वारा पीड़िता को एंटीवेनम दिया गया. जिसके बाद महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, एएनएम सेंटर में एंटीवेनम उपलब्ध न होने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

गौरतलब है कि जिले में सर्पदंश के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, अबतक चार लोगों की सांप के डसने के कारण मौत हो चुकी है. जिसका कारण इन लोगों को समय पर एंटीवेनम न मिल पाना है.

वहीं, इस मामले में एडिशनल सीएमओ राजेश ठकरियाल ने बताया कि एएनएम सेंटरों में डॉक्टर ना होने की वजह से एंटीवेनम नहीं दिया जाता है. सिर्फ ब्लॉक और जिला स्तरीय अस्पतालों में ही एंटीवेनम मुहैय्या कराया जाता है.

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से 26 किलोमीटर दूर ध्याण गांव में घास काटने गई एक महिला को जहरीले सांप ने डस लिया. जिसके बाद आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए एएनएम सेंटर ले जाया गया. वहीं, सेंटर में एंटीवेनम न उपलब्ध होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

महिला को सांप ने डसा

बता दें कि शुक्रवार को ध्याण गांव की रहने वाली दीपा देवी को जहरीले सांप ने डस लिया. जिसके बाद महिला का जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों द्वारा पीड़िता को एंटीवेनम दिया गया. जिसके बाद महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, एएनएम सेंटर में एंटीवेनम उपलब्ध न होने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

गौरतलब है कि जिले में सर्पदंश के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, अबतक चार लोगों की सांप के डसने के कारण मौत हो चुकी है. जिसका कारण इन लोगों को समय पर एंटीवेनम न मिल पाना है.

वहीं, इस मामले में एडिशनल सीएमओ राजेश ठकरियाल ने बताया कि एएनएम सेंटरों में डॉक्टर ना होने की वजह से एंटीवेनम नहीं दिया जाता है. सिर्फ ब्लॉक और जिला स्तरीय अस्पतालों में ही एंटीवेनम मुहैय्या कराया जाता है.

Intro:पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से 26 किलोमीटर दूर ध्याण गाँव में घास काटने गयी एक महिला दीपा देवी को आज (शुक्रवार) जहरीले सांप ने डस लिया। नजदीकी एएनएम सेंटर में एंटीवेनम ना होने के कारण महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाना पड़ा। जहां इलाज के बाद फिलहाल महिला खतरे से बाहर है। वहीं स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल में एंटीवेनम ना होने पर आक्रोश जताया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि एंटीवेनम सिर्फ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल में ही उपलब्ध कराया जाता है।


Body:गर्मी के मौसम में पिथौरागढ़ जिले में सर्पदंश के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। साँप के काटने से जिले में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। समय पर एंटीवेनम ना मिलने के कारण ये मौते हुई है। सर्पदंश का ताजा मामला सौन पट्टी क्षेत्र के ध्याण गाँव का है। जहां घास काट रही एक महिला को जहरीले सांप ने डस लिया। नजदीकी एएनएम सेंटर में एंटीवेनम मौजूद ना होने के कारण महिला को 26 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। महिला की हालत फिलहाल स्थिर है। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के मौसम में सापों का ख़ौफ़ बना हुआ है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि सीमांत के एएनएम सेंटरों में भी एन्टीवेनम की सुविधा मुहैय्या कराए ताकि लोगों को बगैर इलाज के दम ना तोड़ना पड़े। वहीं एडिशनल सीएमओ राजेश ठकरियाल ने बताया कि एएनएम सेंटरों में डॉक्टर ना होने की वजह से एंटीवेनम नही दिया जाता। ब्लॉक स्तरीय और जिला स्तरीय अस्पतालों में ही एंटीवेनम मुहैय्या कराया जाता है। Byte: हरीश रावत, स्थानीय Byte: डॉक्टर राजेश ठकरियाल, एडिशनल सीएमओ, पिथौरागढ़


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.