बेरीनाग: क्षेत्र में एक लड़की को अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम तब दिया गया जब लड़की रात को बजे शौच के लिए घर से बाहर गई थी. वहीं, पीड़ित परिजनों की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राजस्व पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर तहसील बेरीनाग क्षेत्र में रात 10:30 को लड़की शौच के लिए से बाहर निकली थी, तभी पड़ोस में रहने वाले लड़का उसे अगवा कर अपने घर ले गया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता जब रात 2:30 बजे अपने घर पहुंची तो परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी. गुस्साए परिजनों ने राजस्व उपनिरीक्षक सांगोड़ को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाला: पुलिस ने बिचौलिये को किया गिरफ्तार, ये है पूरा मामला
राजस्व उपनिरीक्षक संजय सिंह रावत ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आईपीसी की धारा 366 और 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित लड़की का मेडिकल करा लिया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.