श्रीनगर: श्रीयंत्र टापू पंच पीपल के सामने आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि एक बाइक यूटिलिटी से टकराई थी. जिसमें एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस सड़क हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान गुरमीत पंवार के नाम से हुई है, जो कि धारी पया कोटि तहसील कीर्तिनगर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि युवक शाम को श्रीनगर से अपने गांव जा रहा था.
पढ़ें- पानी बचाने के लिए नीति-नीयत जरूरी, राह दिखा रहा शिमला का आईआईएएस
तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे के बाद एक होटल संचालक समीर रतूड़ी ने युवक को अपने वाहन में अस्पताल पहुंचाया. जहां 3 घंटे के इलाज के बाद युवक ने दम तोड़ दिया. श्रीकोट चौकी इंचार्ज महेश रावत ने बताया कि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. ऐसे में युवक की हालत नाजुक होने के कारण उसे नहीं बचाया जा सका.
वहीं, परिजनों की शिकायत पर कोतवाली श्रीनगर में यूटिलिटी चालक पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. साथ ही में यूटिलिटी वाहन ड्राइवर को पकड़ते हुए पुलिस ने गाड़ी को सीज कर दिया है. घटना में गुरमीत को अस्पताल ले गए होटल संचालक समीर ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की काफी लापरवाही सामने आई है. कोई भी सीनियर डॉक्टर गुरमीत को देखने नहीं आया. सिर्फ जूनियर डॉक्टर को फोन पर सलाह दी है.