ETV Bharat / state

श्रीनगर में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक की दर्दनाक मौत - श्रीनगर में ट्रक से टकराई बाइक

श्रीनगर में एनआईटी गेट के पास एक बाइक सीधे ट्रक से जा टकराई. जिसमें झारखंड निवासी एक युवक की मौत हो गई.

youth died in bike accident in srinagar
श्रीनगर में बाइक हादसा
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 6:37 PM IST

श्रीनगरः एनआईटी गेट के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, विलोचन लायक नाम का युवक अपनी बाइक से श्रीनगर आ रहा था. तभी उसकी बाइक एनआईटी गेट के पास सीधे ट्रक से टकरा गई. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में युवक को लेकर अस्पताल की ओर निकले, लेकिन अस्पताल पहुंचाने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः दो पहिया वाहनों पर बच्चों के लिए हेलमेट जरूरी, पढ़ें खबर

युवक के पास बरामद आधार कार्ड बरामद हुआ है. जिसके मुताबिक युवक झारखंड के दुमकी के कटकी गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि बाइक काफी स्पीड में थी, जिस वजह से वो ट्रक को नहीं देख पाया और बाइक टकराई गई.

ये भी पढ़ेंः वैन और बाइक की जबरदस्त टक्कर, हादसे में रजिस्ट्रार और कानूनगो घायल

श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी जा चुकी है. अगर युवक के परिजन कोई तहरीर देते हैं तो घटना में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, किसी ने घटना की कोई तहरीर नहीं दी है, लेकिन ट्रक सड़क किनारे नो पार्किंग एरिया में खड़ा था.

श्रीनगरः एनआईटी गेट के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, विलोचन लायक नाम का युवक अपनी बाइक से श्रीनगर आ रहा था. तभी उसकी बाइक एनआईटी गेट के पास सीधे ट्रक से टकरा गई. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में युवक को लेकर अस्पताल की ओर निकले, लेकिन अस्पताल पहुंचाने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः दो पहिया वाहनों पर बच्चों के लिए हेलमेट जरूरी, पढ़ें खबर

युवक के पास बरामद आधार कार्ड बरामद हुआ है. जिसके मुताबिक युवक झारखंड के दुमकी के कटकी गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि बाइक काफी स्पीड में थी, जिस वजह से वो ट्रक को नहीं देख पाया और बाइक टकराई गई.

ये भी पढ़ेंः वैन और बाइक की जबरदस्त टक्कर, हादसे में रजिस्ट्रार और कानूनगो घायल

श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी जा चुकी है. अगर युवक के परिजन कोई तहरीर देते हैं तो घटना में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, किसी ने घटना की कोई तहरीर नहीं दी है, लेकिन ट्रक सड़क किनारे नो पार्किंग एरिया में खड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.