कोटद्वार: जनपद के यमकेश्वर विधानसभा (Yamkeshwar Assembly) के अन्तर्गत 19 अगस्त की देर भारी बारिश से बादल फटने से आई आपदा में निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग दुगड्डा (Damage to Yamkeshwar Public Works Department) के अधीन 26 सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त (26 roadways also damaged in Yamkeshwar) होने से लोनिवि दुगड्डा को 10 करोड़ रुपए लागत का नुकसान हुआ है. यमकेश्वर विधानसभा के 20 सड़क मार्ग यातायात के लिए खोल दिये गये हैं, जबकि 6 मोटर मार्ग अभी भी बंद हैं, जो तीन चार दिन में यातायात के लिए खोल दिया जायेगा.
यमकेश्वर विधानसभा के कई गांवों में बादल फटने से ऋषिकेश बैराज लक्ष्मण झूला दुगड्डा रतुवाढ़ाव मोटर मार्ग में 1 करोड़ 80 लाख का नुकसान हुआ है. नालीखाल बन्चूरी कपौल काटल मोटर मार्ग पर 3 करोड़ 75 लाख रुपए का भारी नुकसान पहुंचा हुआ है.
पढे़ं- टनकपुर में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का उद्घाटन, CM धामी ने जनता को दी ये सौगातें
यमकेश्वर विधानसभा में 19 अगस्त की रात को भारी आपदा से लोक निर्माण विभाग दुगड्डा की 26 सड़क मार्ग भारी क्षतिग्रस्त हो गई थी. 20 सड़क मार्ग फिलहाल यातायात के लिए खोल दिया है. यमकेश्वर में 6 सड़क मार्ग अभी भी यातायात के लिए बंद पड़ी हैं. 6 बंद पड़ी सड़क मार्ग तीन चार दिन में यातायात के लिए खोल दिया जाएंगी.