कोटद्वार: नगर निवासी एक युवती से कार सवार युवकों के द्वारा छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस में तहरीर दी है. वहीं पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह बीते गुरूवार की शाम बाजार से घर लौट रही थी. इसी दौरान तीन कार सवारों ने उसके साथ छेड़छाड़ के साथ ही जबरदस्ती कार में बैठाने का प्रयास किया. किसी तरह पीड़िता ने उनके चुगल से भागकर अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़े: चम्पावतः MLA ने कम्पनी पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- RGBL कर रही नियमों का उल्लंघन
कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि एक पीड़िता ने कोतवाली में छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है. युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों का खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.