ETV Bharat / state

देश-विदेशों तक पहुंचेगा रमेश पोखरियाल 'निशंक' के गांव का पानी, ये है योजना - Pinanis water will reach abroad

सतपाल महाराज ने कहा पिनानी का पानी प्राकृतिक रूप से शुद्ध होने के साथ साथ खनिजों से भरपूर भी है. जिसके कारण इस पानी को मिनरल वॉटर के रूप में उच्च गुणवत्ता की बोतलों में भरकर बेचा जाएगा.

water-of-ramesh-pokhriyal-nishanks-village-will-reach-the-country-and-abroad
देश-विदेशों तक पहुंचेगा रमेश पोखरियाल निशंक के गांव का पानी
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 5:42 PM IST

पौड़ी: पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल 'निशंक' के गांव के पानी को जल्द ही देश विदेश में पहुंचाने की तैयारी हो रही है. इसे लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जलागम ग्रोथ सेंटर को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा पिनानी के पानी को तैयार कर मिनरल वॉटर के रूप में बेचा जाएगा.

पयर्टन व जलागम मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर हैं. इस दौरान वे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं. अपने 7 दिवसीय भ्रमण के दौरान महाराज ने विधानसभा क्षेत्र के बेदीखाल, जोगीमढी, खैरासैंण समेत तीन दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों को जनता की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये.

पढ़ें- उत्तराखंड में नौकरशाही में बदलाव को लेकर एक्सरसाइज, शासन से लेकर जिलों तक में जिम्मेदारियां होंगी तय

महाराज ने कहा कि पूर्व सीएम निशंक के गांव पिनानी का पानी पीने के लिए सर्वोत्तम है. प्राकृतिक रूप से पिनानी का जल शुद्ध होने के साथ साथ खनिजों से भरपूर भी है. इस पानी को देश विदेश में पहुंचाने के लिए पिनानी के जल को मिनरल वॉटर के रूप में उच्च गुणवत्ता की बोतलों में भरकर बेचा जाएगा.

महाराज ने कहा कि सतपुली व स्यूंसी झील की निर्माण की स्वीकृति, सतपुली में 40 बैड पर्यटक आवास गृह, होम स्टे निर्माण सहित 6 बड़ी पम्पिंग योजनायें, गुजरखण्ड पम्पिंग पेयजल योजना, ज्वालपा पम्पिंग, भूम्या डांडा पम्पिंग योजना, परसुंडा देवता पम्पिंग, बेदीखाल-जोगीमढी पम्पिंग, रसिया महादेव पेयजल पम्पिंग योजनाओं को स्वीकृति मिल गयी है. इस योजनाओं से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों की पानी की समस्याओं का निस्तारण हो सकेगा.

पौड़ी: पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल 'निशंक' के गांव के पानी को जल्द ही देश विदेश में पहुंचाने की तैयारी हो रही है. इसे लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जलागम ग्रोथ सेंटर को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा पिनानी के पानी को तैयार कर मिनरल वॉटर के रूप में बेचा जाएगा.

पयर्टन व जलागम मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर हैं. इस दौरान वे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं. अपने 7 दिवसीय भ्रमण के दौरान महाराज ने विधानसभा क्षेत्र के बेदीखाल, जोगीमढी, खैरासैंण समेत तीन दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों को जनता की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये.

पढ़ें- उत्तराखंड में नौकरशाही में बदलाव को लेकर एक्सरसाइज, शासन से लेकर जिलों तक में जिम्मेदारियां होंगी तय

महाराज ने कहा कि पूर्व सीएम निशंक के गांव पिनानी का पानी पीने के लिए सर्वोत्तम है. प्राकृतिक रूप से पिनानी का जल शुद्ध होने के साथ साथ खनिजों से भरपूर भी है. इस पानी को देश विदेश में पहुंचाने के लिए पिनानी के जल को मिनरल वॉटर के रूप में उच्च गुणवत्ता की बोतलों में भरकर बेचा जाएगा.

महाराज ने कहा कि सतपुली व स्यूंसी झील की निर्माण की स्वीकृति, सतपुली में 40 बैड पर्यटक आवास गृह, होम स्टे निर्माण सहित 6 बड़ी पम्पिंग योजनायें, गुजरखण्ड पम्पिंग पेयजल योजना, ज्वालपा पम्पिंग, भूम्या डांडा पम्पिंग योजना, परसुंडा देवता पम्पिंग, बेदीखाल-जोगीमढी पम्पिंग, रसिया महादेव पेयजल पम्पिंग योजनाओं को स्वीकृति मिल गयी है. इस योजनाओं से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों की पानी की समस्याओं का निस्तारण हो सकेगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.