श्रीनगर: खिर्सू ब्लॉक की महत्वपूर्ण पेयजल योजना के टैंक ऑपरेटरों को पिछले 6 माह से वेतन नहीं दिया गया है, जिससे नाराज 80 से अधिक टैंक ऑपरेटरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. गुस्साएं टैंक ऑपरेटरों ने जल संस्थान की एमपीएस साइड पर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जाहिर किया. टैंक ऑपरेटरों की हड़ताल से 110 गांव प्यासे रहेंगे.
टैंक ऑपरेटर आशीष कुमार ने बताया कि पिछले 6 माह से टैंक ऑपरेटरों को सैलरी नहीं दी गयी है. इस बारे में उन्होंने जल संस्थान ओर जल निगम दोनों को अवगत कराया गया है, लेकिन दोनों संस्थान के अधिकारी सैलरी का मामला एक-दूसरे के ऊपर डाल दे रहे हैं. सैलरी नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
टैंक ऑपरेटर ने बताया कि 88 टैंक संचालक हैं, जिनको सैलरी नहीं दी गयी है. ये सभी टैंक संचालक 110 गांवों में पानी पहुंचाने का काम करते हैं. सैलरी न मिलने के कारण सभी ने कार्य बहिष्कार किया है. बता दें कि हाल ही में खिर्सू ब्लॉक की महत्वपूर्ण ढिकल गांव पम्पिंग योजना शुरु हुई थी.
इस योजना के बनने से 110 से अधिक गांवों को पानी मिलता है. इस पूरी योजना में 80 टैंक लगे हुए, जिनसे इन गांवों को पानी दिया जाता है. लेकिन अब टैंक ऑपरेटरों के कार्य बहिष्कार के कारण इन गांवों में पेयजल संकट गहरा सकता है.