पौड़ीः गढ़वाल कमिश्नरी के 50 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी के देवार गांव में एनसीसी अकादमी खोलने जा रहा है, लेकिन एनसीसी अकादमी का देवार गांव के आसपास के गांवों के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि इस अकादमी के लिए 300 नाली भूमि उनकी ओर से निःशुल्क दी गई है, लेकिन सिर्फ देवार गांव का नाम दिया जा रहा है, जिसका वह पूरी तरह से विरोध कर रहे हैं और जब तक उनके गांव को इसका श्रेय नहीं दिया जाएगा वो विरोध करते रहेंगे.
ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा है कि एनसीसी अकादमी को भूमि देने से पहले गांव में इस विषय पर न चर्चा की गई और न ही किसी के सुझाव लिए गए. घोषणा होने के बाद जब यहां पर सर्वे किया जा रहा था तब उन्हें इसकी जानकारी मिली.
पढ़ें- अब फरियादियों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, तय समय पर कार्यालय में मिलेंगे सरकारी अधिकारी
ग्रामीणों की मांग है कि एनसीसी अकादमी को दी गई भूमि के लिए श्रेय उनके गांव को मिले और इसके निर्माण से पहले उनकी शर्तों का भी ध्यान रखा जाए. सड़क से उनके गांव तक जाने वाले रास्ते और उनके खेत सभी का ध्यान रखा जाए और अगर ऐसा नहीं किया गया तो पूरी तरह विरोध करेंगे.