श्रीनगर: देवप्रयाग ब्लॉक में पलेठी गांव में बड़ा नुकसान होने से बच गया. ग्रामीणों ने वन विभाग के आने से पहले की आग पर काबू पा लिया और लगभग सैकडों हेक्टेयर वन भूमि को जलने से बचा लिया. अगर ग्रामीण आग पर काबू नहीं पाते तो बड़ा हादसा हो जाता.
बता दें कि माणिक नाथ रेंज के अंतर्गत पलेठी डोब ल्यो के गांव के ऊपर पहाड़ी के ऊपर आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि आग गांव तक पहुंच गई.आग के गांव तक बढ़ने पर ग्रामीणों ने खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की और इस पूरे घटना क्रम की सूचना वन विभाग को भी दी. आग के बढ़ने पर आस-पास के गांव वाले भी आग को बुझाने के लिए पहुंचे और सूचना पाकर वन विभाग भी घटना स्थल पर पहुंचा और देर रात आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ेंः चार दिन से प्यासे हैं ऋषिकेश के 200 परिवार, जानिए कारण
वहीं माणिक नाथ रेंज के रेंजर देवेद्र पुंडीर ने बताया कि मौसम में सुसकी के कारण आग लगने के खतरे बढ़ गए हैं. आग लगने से लगभग दो हेक्टर वन भूमि को नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के कारण कई हेक्टेयर वन भूमि को नुकसान होने से बचाया जा सका.