श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लाॅक में मलेथा-टिहरी सड़क मार्ग पर इन दिनों निर्माता कंपनी पर नियमों की अनदेखी का आरोप लग रहा है. गांव के लोग कंपनी पर निर्माण में नियमों की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि, राजमार्ग 707 ए मलेथा और टिहरी जिला मुख्यालय के बीच की सड़क है. राजमार्ग का काम देश की जानी मानी सड़क निर्माण कंपनी (भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी) कर रही है. लेकिन, कंपनी द्वारा जिस फर्म को पेटी काॅन्ट्रैक्टर बनाकर काम करवाया जा रहा है ग्रामीण उस पर नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा रहे हैं.
काश्तकारों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान बिना आवश्यकता के पैरा फिट और स्कवर बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही सड़क पर आ रहे बारिश के पानी की निकासी खेतों में गई है. जिसका नतीजा यह है कि मॉनसून की पहली बारिश होते ही खेतों में सड़क का मलबा आ जाने से फसल बर्बाद हो रही है.
पढ़ें- लद्दाख गतिरोध : एलएसी पर तैनात थे मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित चीनी सैनिक
ठेकेदार द्वारा सड़क का मलबा डंप करने की जगह पहाड़ी से सीधे नीचे डाला जा रहा है. इससे वृक्षों के दबने से पर्यावरण को खासा नुकसान पहुंच रहा है. इस मामले में कीर्तिनगर एसडीएम अजयवीर सिंह ने जांच की बात कहते हुए किसानों को मुआवजा देने को कहा है. इसके साथ ही निर्माण में लगी कंपनी पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.