पौड़ी: जनपद के धुमाकोट क्षेत्र के तोल्युडांडा गांव के रहने वाले सुरपाल सिंह रावत के बैंक खाते से 19 लाख रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. सुरपाल सिंह ने पहले राजस्व उपनिरीक्षक के पास शिकायत दर्ज करवाने के बाद धुमाकोट थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है.
दरअसल, सेवानिवृत्त शिक्षक सुरपाल सिंह रावत तोल्युडांडा गांव के निवासी हैं. सुरपाल सिंह के पास 22 अगस्त की दोपहर एक फोन आया और बताया गया कि उनका बैंक खाता बंद हो गया है. दोबारा से अकाउंट शुरू कराने के लिए कुछ जानकारी देनी होगी.
यह भी पढ़ें: पोषण अभियान: हरिद्वार रहा अव्वल, IAS दीपक रावत को दिल्ली में मिला सम्मान
सुरपाल सिंह ने फोन करने वाले पर विश्वास करके सारी जानकारी दे दी. जानकारी देने के कुछ देर बाद उनके फोन पर उनके खाते से एक बार दस लाख रुपये निकासी का मैसेज आया. उसके बाद दोबारा नौ लाख रुपये निकासी का मैसेज आया. मैसेज मिलते ही सुरपाल सिंह घबरा गए और नजदीक की राजस्व चौकी में जाकर मामला दर्ज करवाया.
यह भी पढ़ें: काश! सुन लेते त्रिवेंद्र, उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर क्रैश से पहले पायलट जाना ने की थी अपील
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरपाल सिंह रावत के खाते से लगभग 19 लाख रुपये निकाले गए हैं. साथ ही मामला राजस्व पुलिस में पंजीकृत होने के बाद उनके थाने में इसकी जानकरी दी गई. पुलिस इस मामले में उनका पूरा सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि ठगी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.