कोटद्वार: शहर में हुई दो चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बीते दिनों बालासौड़ और आमपड़ाव में दो घरों में रखे जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया था. ऐसे में पुलिस अब इस शातिर चोरों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.
जानकारी के मुताबिक, बीते 24 मई को कोटद्वार के बालासौड़ कॉलोनी स्थित रश्मि रावत के घर से चोरों ने नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था. जिसके बाद इन शातिर चोरों ने 15 सितंबर को आमपड़ाव तल्ला निवासी शहनवाज के घर पर भी चोरी को अंजाम दिया. ऐसे में एसएसपी के आदेश पर इन चोरों की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया गया था.
पढ़ें- सहस्त्रधारा रोड चौड़ीकरण में पेड़ों के कटान पर HC ने हटाई रोक, प्लांटेशन के दिये निर्देश
एएसपी शेखर चन्द्र सुयाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चोरों को दिल्ली फार्म तिराहे से गिरफ्तार किया गया है. दोनों चोरी की घटनाओं को इनके द्वारा अंजाम दिया गया था. चोरों की पहचान चांद खान उर्फ फिरोज और मनीष उर्फ रोनी के रूप में हुई है. जो खुमार बस्ती कोटद्वार के रहने वाले हैं. दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.