ETV Bharat / state

Pauri road accident: पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में गिरा वाहन, 2 की मौत, 2 घायल - Death in Srinagar vehicle accident

पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल रेस्क्यू कर वाहन सवारों को निकाला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 10:05 AM IST

गहरी खाई में गिरा वाहन

श्रीनगर: पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जखेटी पीपली पानी के पास एक वाहन गहरी खाई में गिर गया. हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि वाहन के आगे गाय आ गई थी, जिसे बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया.

रेस्क्यू कर वाहन सवारों को निकाला बाहर: सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने जानकारी देते हुए बताया गुरुवार रात जखेटी पीपली पानी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम एसडीआरएफ व फायर सर्विस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर वाहन में सवार लोगों को जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया. सीओ पौड़ी ने बताया कि वाहन में सवार 4 लोगों में से दो व्यक्ति 36 वर्षीय आशीष नेगी तथा 48 वर्षीय कृष्णा बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें-Kashipur accident: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो की मौत, 4 घायल

हादसे में दो घायलों की स्थिति गंभीर: वहीं वाहन में सवार दो अन्य व्यक्ति 42 वर्षीय कुलदीप बिष्ट व 40 वर्षीय विपिन भट्ट को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. सीओ सदर ने बताया कि घायल व्यक्तियों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. वहीं पौड़ी भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत ने बताया कि उन्हें फोन के माध्यम से दुर्घटना की जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि बताया जा रहा है कि वाहन के आगे गाय आने के कारण ये दुर्घटना घटित हुई. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए जो अपने मवेशियों को आवारा छोड़ देते हैं.

4 अक्टूबर 2022 को भी खाई में गिरी थी बस: बता दें कि बीते साल पौड़ी जिले के सिमड़ी गांव के पास हुए भयानक बस हादसे में 33 लोगों की जान चली गई थी. जिसके बाद आरटीओ की तकनीकी टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया था और हादसे की वजह का पता लगाया. टीम ने देखा था कि वहां सड़क की चौड़ाई बहुत ही कम थी. हालांकि, दुर्घटना का कारण वाहन पर चालक के नियंत्रण खोने की वजह बताई गई थी.

गहरी खाई में गिरा वाहन

श्रीनगर: पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जखेटी पीपली पानी के पास एक वाहन गहरी खाई में गिर गया. हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि वाहन के आगे गाय आ गई थी, जिसे बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया.

रेस्क्यू कर वाहन सवारों को निकाला बाहर: सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने जानकारी देते हुए बताया गुरुवार रात जखेटी पीपली पानी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम एसडीआरएफ व फायर सर्विस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर वाहन में सवार लोगों को जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया. सीओ पौड़ी ने बताया कि वाहन में सवार 4 लोगों में से दो व्यक्ति 36 वर्षीय आशीष नेगी तथा 48 वर्षीय कृष्णा बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें-Kashipur accident: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो की मौत, 4 घायल

हादसे में दो घायलों की स्थिति गंभीर: वहीं वाहन में सवार दो अन्य व्यक्ति 42 वर्षीय कुलदीप बिष्ट व 40 वर्षीय विपिन भट्ट को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. सीओ सदर ने बताया कि घायल व्यक्तियों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. वहीं पौड़ी भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत ने बताया कि उन्हें फोन के माध्यम से दुर्घटना की जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि बताया जा रहा है कि वाहन के आगे गाय आने के कारण ये दुर्घटना घटित हुई. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए जो अपने मवेशियों को आवारा छोड़ देते हैं.

4 अक्टूबर 2022 को भी खाई में गिरी थी बस: बता दें कि बीते साल पौड़ी जिले के सिमड़ी गांव के पास हुए भयानक बस हादसे में 33 लोगों की जान चली गई थी. जिसके बाद आरटीओ की तकनीकी टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया था और हादसे की वजह का पता लगाया. टीम ने देखा था कि वहां सड़क की चौड़ाई बहुत ही कम थी. हालांकि, दुर्घटना का कारण वाहन पर चालक के नियंत्रण खोने की वजह बताई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.