कोटद्वार: उत्तराखंड गो सेवा समिति (Uttarakhand Go Seva Samiti) के अध्यक्ष राजाराम अंन्थवाल व पशुपालन विभाग ने कोटद्वार में आवारा पशुओं पर लंपी रोग से पीड़ित पशुओं पर टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. आवारा पशुओं के टीकाकरण के लिए एक सप्ताह का समय रखा गया है. एक सप्ताह में कोटद्वार भाबर के आवारा पशुओं का टीकाकरण किया जायेगा. बता दें, कोटद्वार भाबर में पहले दुधारू पशुओं पर लंपी रोग का प्रकोप देखने को मिला, अब कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में भी लंपी वायरस पैर पसार रहा है.
कोटद्वार पशुपालन विभाग के कैलाश चन्द्र पोखरियाल (Kailash Chandra Pokhriyal) ने बताया कि जनपद पौड़ी के पहाड़ी क्षेत्र और कोटद्वार नगर निगम के क्षेत्र में लंपी रोग का प्रकोप देखने को मिल रहा है. कोटद्वार भाबर क्षेत्र में आवारा पशु भी लंपी रोग की चपेट में आ गये है. कोटद्वार क्षेत्र में लंपी रोग से आवारा पशु लहुलुहान हो कर दर्द से कराह रहे हैं. लंपी रोग से पीड़ित आवारा पशुओं की वैक्सीनेशन का जिम्मा अब उत्तराखंड गो सेवा समिति के अध्यक्ष राजाराम अंन्थवाल व पशुपालन विभाग ने लिया है.
गो सेवा समिति के अध्यक्ष ने पशुपालन विभाग व श्रीराम सेवा वाहनी समिति के सानिध्य में कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के आवारा पशुओं का लंपी रोग से पीड़ित पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है. पशुपालन विभाग कोटद्वार तीन दिन नगर के शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओं का वैक्सीनेशन करेगा. मंगलवार से डॉक्टर सुबोध रंजन की देखरेख में नगर के भाबर क्षेत्र में आवारा पशुओं का टीकाकरण किया जायेगा.