पौड़ी: उत्तराखंड में आज से हरेला पर्व की शुरूआत हो गई है. इसके तहत आज पौड़ी में भी इस पर्व को धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पौड़ी पहुंचकर प्रसिद्ध रांसी मैदान के समीप पौधारोपण कर हरेला पर्व की शुरूआत की. जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी इस पर्व में प्रतिभाग किया.
पढ़ें- CM त्रिवेंद्र ने बरगद का पौधा लगाकर किया हरेला का शुभारंभ, आज रोपे जा रहे हैं 3 लाख पौधे
पौधारोपण के दौरान धन सिंह रावत ने कहा कि इस वर्ष आगजनी की बहुत कम घटनाएं हुई हैं. वहीं इस वर्ष पूरे प्रदेश में दो करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे, जिससे कि हमारा पर्यावरण शुद्ध और साफ रहेगा और जो जंगल समाप्त होते जा रहे थे उन्हें दोबारा से हरा-भरा किया जाएगा.
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी के दौरान हमारे जंगलों में आगजनी की घटनाएं ना के बराबर हुई हैं, जो की हरेला पर्व को सार्थक बनाने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से हमारे जंगल जलकर खाक हो रहे थे इस वर्ष अधिक मात्रा में पेड़ लगाने के बाद जंगलों का संतुलन बना रहेगा और यहां रहने वाले पशु-पक्षी भी सुरक्षित रह सकेंगे.