कोटद्वार: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख कर उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सीमा क्षेत्र में दूसरे राज्यों की रोडवेज बसों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है. उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों पर उत्तर प्रदेश में रोक लगा दी गई है. इसके चलते ही अब कोटद्वार डिपो की बसें दिल्ली, जयपुर, राजस्थान, चंडीगढ़, अमृतसर, हिमाचल और पंजाब नहीं जा सकेंगी.
ये भी पढ़िए: सिटी बस यूनियन ने परिवहन और पुलिस महकमे पर लगाया एकतरफा कार्रवाई का आरोप
कोटद्वार डिपो के एआरएम टीकाराम आदित्य ने बताया कि सुबह 5 बजे वाली बस दिल्ली के लिए रवाना की थी. यूपी के नजीबाबाद से बस को वापस कर दिया गया. अब कोटद्वार से देहरादून के लिए बस चलाने को लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर अनुमति ली जा रही है. उसके बाद ही बस को देहरादून भेजा जायेगा. साथ ही यात्री मिलने पर पहाड़ी मार्गों पर भी बसें चलायी जायेंगी.
परिवहन निगम के अफसरों को आदेश का इंतजार
परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल आधिकारिक आदेश उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन उत्तर प्रदेश में कल जारी किए गए पाबंदी के आदेश के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश में दाखिल होने वाली बसों के संचालन पर पाबंदी लगा दी गई है. हालांकि उत्तराखंड सरकार ने अंतरराज्यीय बस संचालन बंद नहीं किया है. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश को छोड़ उत्तराखंड परिवहन की बसें अन्य राज्यों में अभी भी संचालित हो सकेंगी.