श्रीनगर: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है. वहीं उत्तराखंड एनआईटी के डायरेक्टर प्रो. श्याम लाल सोनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनको एम्स ऋषिकेश में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. साथ ही उनके ड्राइवर और उनके साथ रहने वाले उनके ड्राइवर सहित 2 अटेंडेंट भी कोरोना संक्रमित मिले हैं.
उत्तराखंड एनआईटी के डायरेक्टर प्रो. श्याम लाल सोनी का इलाज एम्स ऋषिकेश के कोविड वोर्ड में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है. फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, एहतियातन एनआईटी को दो दिनों के लिए बंद कर वहां सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. एनआईटी के कुलसचिव प्रो. काला ने बताया कि उन्हें कल एम्स भर्ती किया गया है. जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.
पढ़ें-12 दिसंबर को होगी IMA की POP, कोरोना के चलते सीमित रहेंगे कई कार्यक्रम
बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश में 512 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70,205 पहुंच गया है, जबकि 64,939 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1138 लोगों की जान जा चुकी है.