श्रीनगर: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकासखंड थलीसैंण क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज रिस्ती में 1 करोड़ 93 लाख, राजकीय हाई स्कूल कुठखाल भवन का 1 करोड़ 71 लाख और मिजगांव हेतु पेयजल योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था को जल्द और बेहतर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य करने को कहा.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री धन सिंह रावत का फूल माला पहनाकर और ढोल दमाऊं बजाकर स्वागत किया. मंत्री रावत ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में सरकार लगातार कार्य कर रही है. श्रीनगर विधानसभा के स्कूलों को फर्नीचर उपलब्ध कराकर, चटाई मुक्त किया गया है. जिन विद्यालयों में फर्नीचर नहीं पहुंचा है, वहां भी जल्द फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत का 'स्मार्ट' चुनावी वादा, नौजवानों और महिलाओं को 'टेक्नोलॉजिकल नॉलेज' से जोड़ेंगे
मंत्री ने लोगों से कहा सरकार 9वीं और 10वीं के छात्र-छात्राओं को टेबलेट दे रही है. जिससे वह ऑनलाइन देश और दुनिया की जानकारी से जुड़ सकेंगे. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. उन्होंने कहा अगर कोई भी टीकाकरण से वंचित रह गया है तो वह नजदीकी अस्पताल में जाकर टीका अवश्य लगवाएं.
उन्होंने कहा कि इस साल दिसंबर माह तक प्रदेश में दोनों डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण किया जाएगा. अभी तक उत्तराखंड में 99 लाख 5623 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.