पौड़ी: उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच द्वारा गंगोत्री से जल भरकर कलश यात्रा निकाली जा रही है. ये कलश यात्रा प्रदेश के सभी जनपदों के विकास भवनों से होते हुए निकाली जा रही है. आज यह यात्रा रुद्रप्रयाग, नगरासू होते हुए कर्णप्रयाग के बाद जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंची. जहां उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच ने कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया. पौड़ी के कंडोलिया मंदिर में कलश यात्रा को ले जाकर पूजा अर्चना की गई.
इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने बताया गया कि चारधाम में प्रसिद्ध गंगोत्री धाम से कलश यात्रा की शुरुआत की गई है, जो आज पौड़ी के प्रसिद्ध भूमि देवता कंडोलिया ठाकुर मंदिर पहुंची है. यह यात्रा अपने अलग-अलग पड़ाव से होते हुए गुजरेगी. इस यात्रा का अंतिम पड़ाव न्याय देवता गोलू देवता का मंदिर होगा.
पढ़ें- चमोली: भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे बाधित, रूट किया गया डायवर्ट
कलश यात्रा का नेतृत्व उत्तराखंड एकता मंच के अध्यक्ष रमेश पांडे कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य मकसद प्रदेश के सभी संगठनों को एक मंच पर लाना है. उन्होंने बताया कि आने वाली एक सितंबर को खटीमा शहीद स्मारक पहुंच कर 'शहीदों का सपना पूरा होना कितना आवश्यक है' को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी संगठन एकजुट होंगे.
पढ़ें- बल्लीवाला फ्लाईओवर के पास बाइक सवार ने बच्चे को मारी टक्कर, मौत
संगठन से जुड़े पदाधिकारी सीताराम पोखरियाल ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य मकसद उत्तराखंड शहीदों के सपनों को साकार करना है. इस यात्रा के माध्यम से उन्होंने न्याय के देवता गोलू देवता से गुहार लगाई है कि उन शहीदों के साथ न्याय हो जिन्होंने प्रदेश को बनाने के लिए अपने प्राणों की बलि दी थी. उन्होंने कहा हमारा प्रदेश अन्य प्रदेशों में हड़ताली प्रदेश के नाम से जाना जाता है. अब सरकार को देखना चाहिए कि संगठनों के मांगों को किस तरह से न्याय संगत तरीके से धरातल पर उतारा जाए. जिससे प्रदेश पर लगा 'हड़ताली' का धब्बा मिट सके.