पौड़ी : उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने एसएसपी पौड़ी को ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलन के दौरान हुए फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग की है. संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि संगठन द्वारा इस साल मार्च में पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ एक आंदोलन में किया गया था, जिसके बाद जनरल ओबीसी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ सरकार और अन्य लोगों ने झूठी बातों में मुकदमे दर्ज कराए हैं, उन मुकदमों को जल्द समाप्त किया जाए.
बता दें कि पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने की मांग को लेकर जनरल ओबीसी एसोसिएशन से जुड़े सभी लोग पूरी तरह से कार्य बहिष्कार पर थे, उस दौरान संगठन के कुछ लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रदेश में विभिन्न मुकदमा पंजीकृत हुए हैं. संगठन के मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल ने बताया कि आंदोलन के दौरान प्रदेश सरकार और विभिन्न लोगों ने उन पर एससी-एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं. वहीं, उनके प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी पर भी फर्जी मुकदमा दायर किया है. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द इन सभी फर्जी मुकदमों को वापस लिया जाए अन्यथा जनपद पौड़ी के सभी अधिकारी कर्मचारी वर्ग बिना किसी नोटिस के सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे.
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पौड़ी में किसी व्यक्ति के विरुद्ध फर्जी मामला दायर नहीं है और आने वाले समय में भी किसी व्यक्ति पर इस तरह का मुकदमा दायर नहीं किया जाएगा. जो भी केस पंजीकृत होंगे, वह पूरे नियम और कानून को ध्यान में रखकर किए जाएंगे.