ETV Bharat / state

निकाय और लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का मंथन तेज, ब्लॉक और बूथ स्तर पर बनाई जाएगी कार्यकारिणी

District Congress Workers Conference in Devprayag देवप्रयाग में उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करना माहरा ने देवप्रयाग में जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. नगर पंचायत चुनाव और लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत करना माहरा ने बताया कि हर जिले में जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा.

srinagar
श्रीनगर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 30, 2023, 8:15 PM IST

श्रीनगरः उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा आज देवप्रयाग बदरी-केदार धर्मशाला पहुंचे, जहां जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग द्वारा जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि आगामी नगर पंचायत चुनाव और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के हर जिले में जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि इन सम्मेलनों के तहत जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, मंडल कांग्रेस कमेटी और बूथ कांग्रेस कमेटियों के गठन के साथ सभी प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी का गठन कर नगर पंचायत चुनाव और लोकसभा चुनाव जीतकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का लक्ष्य उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का है.

कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर देश को विकास की राह पर ले जाने का इतिहास रहा है. आज एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देश की जनता के लिए एकजुट होकर इस जनविरोधी सरकार से लड़ने की आवश्यकता है. मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि वह लगातार संगठन के लिए काम करते आए हैं. भविष्य में जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी, उसका वह निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 की सियासत, नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर कांग्रेस-बीजेपी के इन नेताओं की ठोकी दावेदारी

इस दौरान जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए लगातार संघर्षरत हैं, जिसमें ब्लॉक कार्यकारिणी, मंडल कार्यकारिणी और बूथ कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है. शीघ्र ही प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, अनुसूचित जाति विभाग, कांग्रेस सेवा दल कांग्रेस के सम्मेलन किए जाएंगे.

श्रीनगरः उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा आज देवप्रयाग बदरी-केदार धर्मशाला पहुंचे, जहां जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग द्वारा जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि आगामी नगर पंचायत चुनाव और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के हर जिले में जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि इन सम्मेलनों के तहत जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, मंडल कांग्रेस कमेटी और बूथ कांग्रेस कमेटियों के गठन के साथ सभी प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी का गठन कर नगर पंचायत चुनाव और लोकसभा चुनाव जीतकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का लक्ष्य उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का है.

कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर देश को विकास की राह पर ले जाने का इतिहास रहा है. आज एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देश की जनता के लिए एकजुट होकर इस जनविरोधी सरकार से लड़ने की आवश्यकता है. मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि वह लगातार संगठन के लिए काम करते आए हैं. भविष्य में जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी, उसका वह निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 की सियासत, नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर कांग्रेस-बीजेपी के इन नेताओं की ठोकी दावेदारी

इस दौरान जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए लगातार संघर्षरत हैं, जिसमें ब्लॉक कार्यकारिणी, मंडल कार्यकारिणी और बूथ कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है. शीघ्र ही प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, अनुसूचित जाति विभाग, कांग्रेस सेवा दल कांग्रेस के सम्मेलन किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.