कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के देवरामपुर गांव में कृषि विभाग के कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री कृषि विभाग योजना एवं जिला योजना के तहत अनु जाति महिला कृषि समूह और अनु० जनजाति के प्रगतिशील किसानों को कृषि यंत्र वितरण किये.
इस मौके पर उत्तराखंड कृषि विभाग ने किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया. कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग कोटद्वार के वरिष्ठ अधिकारी अरविंद भट्ट ने किसानों को विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार किसानों की आय को दो गुना करने के लिए अनेक योजनाएं लेकर आ रही हैं. कृषि विभाग उत्तराखंड में परंपरागत मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए भी काम कर रहा है.
पढ़ें- Naini Lake Water Level: मौसम की बेरुखी से गिरा नैनी झील का जलस्तर, रोजाना 6 इंच घट रहा पानी
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के कोदा, झगोरा और चौलाई की अंतरास्ट्रीय बाजार भारी मांग है. इसीलिए उनका इसके उत्पादन पर ज्यादा जोर है, क्योंकि इससे न सिर्फ उत्तराखंड किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा. वहीं उन्होंने बताया कि प्रगतिशील किसानों जीरो प्रतिशत पर कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, केंद्र सरकार भी किसान सम्मान निधि के तौर पर 6 हजार रुपए प्रति वर्ष किसानों को दे रही है.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने देवरामपुर गांव में अनुसूचित जाति महिला समूहों व अनु जनजाति किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी के तहत मिनी ट्रैक्टर दिया. कोटद्वार क्षेत्र के उन्नत शील किसानों को 9 कल्टीवेटर ट्राइन, 5 आटा मसाला चक्की, 3 चारा मशीन, स्प्रे मशीन और अन्य सैकड़ों किसानों को विभिन्न कृषि यंत्र विभाग योजनाओं के तहत वितरित किया गया.
कृषि विभाग के अधिकारी ने किसानों को जानकारी दी कि किसी भी किसान को कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र प्रमाणित बीज खाद की आवश्यकता हो तो वह विभाग कार्यालय से भी जानकारी प्राप्त कर सकता है. केंद्र एवं राज्य सरकार के सौजन्य से कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजना चलाई जा रही है, जिसका किसान समूह बना कर भी लाभ ले सकता है.
पढ़ें- CM Dhami on Women Reservation: क्षैतिज आरक्षण मिलने पर सीएम को कहा धन्यवाद, धामी बोले- ये महिलाओं का हक
कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम में उघ्यान विभाग कोटद्वार ने भी स्टाल लग कर किसानों को उद्यान विभाग द्वारा वानकी सब्जी उत्पादन एवं यंत्रों के बारे में जानकारी दी. कोटद्वार उघान अधिकारी प्रभाकर सिंह ने किसानों को बताया कि उघान विभाग द्वारा उत्तराखंड में पॉलीहाउस लगाने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है, जिसका लाभ किसान लेना चाहें तो कार्यलय से आवेदन फार्म प्राप्त कर सकता है.