ETV Bharat / state

कीर्तिनगर में अलकनंदा नदी में डूबा अनजान शख्स, सर्च ऑपरेशन जारी

कीर्तिनगर में अलकनंदा नदी में एक अनजान शख्स डूब गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक शख्स नदी में कूदा है, लेकिन शख्स कौन था? इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, अलकनंदा में सर्च ऑपरेशन जारी है.

Unknown Person Drowned in Alaknanda River
अलकनंदा नदी में छलांग
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 5:29 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 5:41 PM IST

कीर्तिनगर में अलकनंदा नदी में डूबा अनजान शख्स

श्रीनगरः कीर्तिनगर क्षेत्र में एक अनजान शख्स अलकनंदा नदी में डूब गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अलकनंदा में सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बताया जा रहा है कि किसी ने नदी में बहते हुए व्यक्ति के हाथ देखे थे.

कीर्तिनगर कोतवाली के एसएसआई धनराज बिष्ट ने बताया कि कीर्तिनगर निवासी उज्ज्वला और जितेंद्र चौहान ने पुलिस को एक सूचना दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि अलकनंदा नदी में बड़ी तेज आवाज आई. उन्हें आशंका है कि कीर्तिनगर मोटर पुल से कोई शख्स कूदा है. उन्हें शख्स के हाथ भी नदी में दिखाई दिए थे, लेकिन नदी का बहाव तेज होने की वजह से थोड़ी देर में शख्स आंखों से ओझल हो गया. हालांकि, अभी तक शख्स कौन था और क्यों उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया? इसका पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ेः नाबालिग लड़की से रेप और अपहरण मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, एक पहले ही जा चुका जेल

वहीं, श्रीनगर कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस फोर्स के साथ एसडीआरएफ और जल पुलिस को मौके पर भेजा गया था. अभी भी शख्स की खोजबीन की जा रही है. इसके लिए कीर्तिनगर और श्रीनगर पुलिस संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चला रही हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. न ही इसकी जानकारी मिल पाई है कि नदी में कूदने वाला शख्स कौन था? इसके अलावा अभी तक पुलिस में किसी तरह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है.

कीर्तिनगर में अलकनंदा नदी में डूबा अनजान शख्स

श्रीनगरः कीर्तिनगर क्षेत्र में एक अनजान शख्स अलकनंदा नदी में डूब गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अलकनंदा में सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बताया जा रहा है कि किसी ने नदी में बहते हुए व्यक्ति के हाथ देखे थे.

कीर्तिनगर कोतवाली के एसएसआई धनराज बिष्ट ने बताया कि कीर्तिनगर निवासी उज्ज्वला और जितेंद्र चौहान ने पुलिस को एक सूचना दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि अलकनंदा नदी में बड़ी तेज आवाज आई. उन्हें आशंका है कि कीर्तिनगर मोटर पुल से कोई शख्स कूदा है. उन्हें शख्स के हाथ भी नदी में दिखाई दिए थे, लेकिन नदी का बहाव तेज होने की वजह से थोड़ी देर में शख्स आंखों से ओझल हो गया. हालांकि, अभी तक शख्स कौन था और क्यों उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया? इसका पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ेः नाबालिग लड़की से रेप और अपहरण मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, एक पहले ही जा चुका जेल

वहीं, श्रीनगर कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस फोर्स के साथ एसडीआरएफ और जल पुलिस को मौके पर भेजा गया था. अभी भी शख्स की खोजबीन की जा रही है. इसके लिए कीर्तिनगर और श्रीनगर पुलिस संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चला रही हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. न ही इसकी जानकारी मिल पाई है कि नदी में कूदने वाला शख्स कौन था? इसके अलावा अभी तक पुलिस में किसी तरह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है.

Last Updated : Apr 24, 2023, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.