पौड़ीः विकास भवन में कैंटीन संचालक के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
दरअसल, मामला बीते 30 जून का है. यहां पर कैंटीन संचालक हेमंत देर रात पौड़ी से अपने गांव की ओर जा रहे थे. इस दौरान कंडोलिया के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर मारपीट शुरू कर दी. जिसमें उसे काफी चोटें पहुंची है. पीड़ित हेमंत ने बताया कि उन्होंने पौड़ी में आयोजित खेल महाकुंभ में भोजन व्यवस्था में घोटाला उजागर किया था. जिसकी जांच अभी भी जिलाधिकारी की ओर से की जा रही है. इसी वजह से उन्हें टारगेट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः सांप्रदायिक हिंसा मामले में एक्शन मोड में पुलिस, आरोपियों पर शिंकजा कसने की तैयारी
उन्होंने बताया कि हमले के दौरान आरोपियों ने भोजन व्यवस्था के घोटाले पर कार्रवाई होने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. इतना ही नहीं हेमंत ने पहले भी आरोप लगाते हुए कहा था कि बीते नवंबर 2018 में पौडी में आयोजित खेल महाकुंभ में स्कूली बच्चों की भोजन व्यवस्था का ठेका उन्हें मिला था. जिस पर भुगतान करने के एवज में अधिकारियों ने रिश्वत के रूप में 5 लाख रुपये मांग की थी.
वहीं, मामले पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार जोशी का कहना है कि पीड़ित युवक की तहरीर पर अज्ञातों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसकी थाना स्तर पर जांच की जा रही है. साथ ही कहा कि मामले पर जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.