कोटद्वार: लैंसडाउन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोयो के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. वाहन में चालक सहित दो लोग सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला. 108 की सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए बेस चिकित्सालय कोटद्वार भेजा. जहां घायलों का उपचार जारी है.
पढ़ें:नर गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप
वहीं, लैंसडाउन कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ग्राम गोयो के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में ललित मोहन, सूरज खंतवाल, महिमानंद खंतवाल, घायल हुये हैं.
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और उपचार के लिए बेस चिकित्सालय कोटद्वार भेजा गया.