श्रीनगर: यूकेडी के केंद्रीय कोषाध्यक्ष और गढ़वाल संयोजक मोहन काला ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वे भू-कानून को लेकर श्रीकोट में कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाल रहे थे. पुलिस ने उन्हें रैली नहीं निकालने दी. उन्होंने उपजिलाधिकारी से रैली की परमिशन मांगी थी जो दी नहीं गयी. उन्होंने कहा अब भाजपा सरकार पुलिस का सहारा लेकर यूकेडी को रोकने की कोशिश कर रही है.
मोहन काला ने कहा भाजपा खुलेआम अपनी चुनावी रैलियों में नियमों की धज्जियां उड़ा रही है. उनके नेताओं के सम्मान में बिना मास्क, बिना हेलमेट के बाइक रैली निकाली जा रही हैं.
पढ़ें- UK Board Result 2021: 10वीं में 99.09% के साथ छात्र तो 12वीं में 99.56% संग छात्राओं ने मारी बाजी
बता दें आजकल प्रदेश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है. आप और यूकेडी भू-कानून के समर्थन में हैं तो वहीं भाजपा इस कानून को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. वहीं, श्रीनगर में पिछले दो दिन से यूकेडी भू-कानून को लेकर कैंपेन चला रही है. इसमें यूकेडी कार्यकर्ता मोहन काला के नेतृत्व में लोगों के घर-घर जाकर भू-कानून और मूल निवास के बारे में बताते हुए अपना चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं.
पढ़ें- गैरसैंण उप डाकघर से चोरों ने उड़ाए 32 लाख रुपए, स्टाफ पर उठे सवाल
यूकेडी के केंद्रीय कोषाध्यक्ष मोहन काला ने कहा कि ये भाजपा सरकार के इशारों पर हो रहा है. उन्होंने नाम न लेते हुए एक कैबिनेट मंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब वे श्रीनगर में नियम विरुद्ध रैली कर रहे हैं तो प्रशासन उनपर और भाजपा कार्यकर्ताओं पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करता. यूकेडी ने रैली की परमिशन मांगी उन्हें नहीं दी गयी.
वहीं, पुलिस ने यूकेडी के केंद्रीय कोषाध्यक्ष और गढ़वाल संयोजक मोहन काला के खिलाफ रैली निकालने के मामले में आपदा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है. वहीं, पुलिस ने कोरोना नियमों के उल्लंघन पर यूकेडी के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहन काला सहित 35 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.