पौड़ी: भैंसवाड़ा गांव के जंगलों में भालू ने दो लोगों पर हमला कर दिया. घायलों को जिला चिकित्सालय पौड़ी भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई थी. जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. वन विभाग पैठाणी रेंज की ओर से बताया गया है कि सूचना के बाद शुक्रवार को विभाग की टीम घटनास्थल का मुआयना करने के बाद आसपास के क्षेत्र का भ्रमण करेगी.
गढ़वाल वन प्रभाग की पैठाणी रेंज के भैंसवाड़ा गांव में गुरुवार को पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गए दो व्यक्तियों अनूप नेगी एवं आलम सिंह पर भालू ने हमला कर दिया. भालू के हलमे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया. इस हमले में अनूप व आलम सिंह को सिर, पैर व मुंह पर चोटें आई हैं.
जिला अस्पताल के डॉक्टर मुकेश भट्ट ने बताया कि भालू के हमले में घायल अनूप के सिर, मुंह व पैर पर गंभीर चोटें आईं हैं. जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि दूसरे घायल आलम को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिय गया है. वहीं पैठाणी रेंज की रेंजर रश्मि ध्यानी की ओर से बताया गया है कि यह क्षेत्र की पहली घटना है. कल शुक्रवार को उनकी टीम घटनास्थल के लिए रवाना होगी.