कोटद्वार: पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों को ही न्यायालय में पेश किया गया.जहां से उन्हें न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि सुभाष चन्द पुत्र अगम चन्द निवासी-जौनपुर, आमपड़ाव ने 24 मार्च को तहरीर देकर बताया कि 22 मार्च की रात उनकी बाइक संख्या- UA12-7793 को अज्ञात चोर ले उड़े. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की.
पढ़ें- मसूरी में महिलाओं को दिया गया ऐपण बनाने का प्रशिक्षण
कोतवाली प्रभारी कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त ललित पुत्र लाल सिंह निवासी कब्रिस्तान जौनपुर थाना कोटद्वार, रजत बिष्ट पुत्र श्री नारायण सिंह उर्फ गुलाब सिंह निवासी- शिवपुर थाना कोटद्वार को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ डिग्री कॉलेज रोड़ तिराहा कोटद्वार से गिरफ्तार किया. अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.