श्रीनगर: कीर्तिनगर तहसील के रानीहाट में रेलवे का काम ठप हो गया है. रेलवे का काम कर रही निर्माणदायी संस्था नवयुवा कंपनी ने ट्रक स्वामियों को 7 माह से भुगतान नहीं किया है, जिससे गुस्साए ट्रक स्वामियों और उनके कर्मियों ने साइट पर काम रुकवा दिया और धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनका भुगतान नहीं किया गया तो काम नहीं होने देंगे. इससे पूर्व इन लोगों ने प्रशासन को भी मामलें में 20 जनवरी तक भुगतान करने की चेतावनी दी थी.
आज ट्रक स्वामियों और उनके कर्मियों ने रानीहाट रेलवे साइट पर जमकर हंगामा काटा. साथ ही रेलवे के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ट्रक स्वामियों ने कहा कि भुगतान ना होने तक आंदोलन जारी रहेगा. ट्रक स्वामी तेग सिंह और राकेश नेगी ने बताया कि 7 माह से नवयुवा कंपनी ने उन्हें भुगतान नहीं किया है. जिससे उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है.
ये भी पढ़ें: कैंडुल के युवाओं ने खेतीबाड़ी को बनाया रोजगार का साधन, लॉकडाउन में नौकरी को छोड़ लौटे थे गांव
कंपनी भुगतान के संबंध में आजकल-आजकल पैसे देने की बात कहकर टाल रही है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रशासन को भी अवगत करवाया गया, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिला. ट्रक स्वामियों का कहना है कि जब तक भुगतान नहीं किया जाएगा. तब तक रानीहाट रेलवे साइट पर काम नहीं होने देंगे. वहीं, इस मामले में कीर्तिनगर तहसीलदार मंजू राजपूत ने बताया कि आज ही कंपनी के अधिकारियों से मामले में बात की जाएगी. कर्मियों की जो भी समस्या है, उसे दूर किया जाएगा.