श्रीनगरः गंगा दर्शन क्षेत्र में बीते दिनों घास लेने गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था. इस घटना के बाद ग्रामीण काफी दहशत में है. गुलदार की दहशत के चलते महिलाएं चारा-पत्ती, जलावन लकड़ी आदि लेने के लिए जंगल जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं. ग्रामीण वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई. इससे नाराज होकर महिलाओं ने श्रीनगर-मुरादाबाद हाईवे जाम कर दिया. इस कारण हाईवे के दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. वहीं, मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. प्रशासन के काफी समझाने के बाद महिलाएं हाईवे से हटीं.
गौर हो कि बीती 24 सितंबर को उफल्डा निवासी 42 वर्षीया सुधा देवी नाम की महिला को गुलदार ने जख्मी कर दिया था. महिला अपनी अन्य साथियों के साथ घास लेने के लिए गंगा दर्शन मोड़ क्षेत्र में गई हुई थी. जहां गुलदार ने दिनदहाड़े महिला पर हमला कर दिया. हमले में सुधा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों में वन महकमे के खिलाफ भारी रोष है. ग्रामीण, वन विभाग से घटनास्थल और उसके आसपास के इलाकों में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. वन विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने आज हाईवे जाम कर दिया.
ये भी पढ़ेंः घास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, बंदरों ने बुजुर्ग को किया घायल
महिलाओं का कहना है कि वो काफी समय से वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग कर रहे थे, लेकिन वन विभाग ने पिंजरे नहीं लगाए. जिसके कारण वो घास आदि लेने जंगल नहीं जा पा रहे हैं. घास न लाने की की स्थिति में उनके दुधारू मवेशी भूख से मरने की कगार पर पहुंच गए हैं. ऐसे में उन्हें मजबूरन आज हाइवे बंद करना पड़ा है. वहीं, उफल्डा के वार्ड मेंबर कुशाल रावत ने बताया कि उनकी ओर से बार-बार वन विभाग को लिखित में पत्र लिखा गया, लेकिन फिर भी पिंजरे नहीं लगाए गए. उधर, ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे वन उप क्षेत्राधिकारी प्रमोद रावत ने आश्वासन दिलाया कि देर शाम तक पिंजरे लगा दिए जाएंगे.