ETV Bharat / state

कोटद्वार: 31 मार्च को चलेंगी परिवहन निगम की बसें, लॉकडाउन में फंसे लोग जा सकते हैं घर - Corona virus in Kotdwar

राज्य सरकार ने प्रदेश में फंसे लोगों को राहत देने के लिए लॉकडाउन के दौरान 31 मार्च को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें चलाने की छूट दी है. साथ ही लॉकडाउन में फंसे लोग आपदा कंट्रोल रूम में 9027591328,7906000686, 9936662496 इन नंबरों पर कॉल करके अपनी डिटेल प्रशासन को उपलब्ध करा सकते हैं.

31 मार्च को चलेंगी परिवहन निगम की बसें
31 मार्च को चलेंगी परिवहन निगम की बसें
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 6:37 PM IST

कोटद्वार: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके कारण लोगों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है. जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने प्रदेश में फंसे लोगों को राहत देने के लिए लॉकडाउन के दौरान 31 मार्च को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें चलाने की छूट दी है. जिसे अमलीजामा पहनाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कोटद्वार में परिवहन विभाग और रोडवेज के एजीएम के साथ बैठक कर विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसों पर विचार किया.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने प्रदेश में फंसे हुए लोगों को घर पहुंचाने के लिए बड़ा फैसला लिया. जिसमें उत्तराखंड सरकार ने 31 मार्च को एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बस चलाने का फैसला लिया है. जिसके लिए स्थानीय प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है.

पढ़ें- हरिद्वार: सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रहीं धज्जियां, पुलिस ने भीड़ को इस तरह किया कंट्रोल

उपजिलाधिकारी कोटद्वार ने शासन के निर्देशों के बाद रूटों पर बस चलाने के लिए पूर्ण तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि एआरटीओ और रोडवेज की एजीएम से बात हुई है उस हिसाब से वाहनों की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा कोटद्वार में कुछ लोग ऐसे भी हैं. जिनको राज्य से बाहर जाना है, उनका भी इसी तरह डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. वह कहां पर हैं और कहां जाना है की सूची तैयार कर जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जा रही है. जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्णय का पालन किया जाएगा.

वहीं, उप जिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने कहा कि शासन द्वारा जो दिशा-निर्देशानुसार कोटद्वार में फंसे लोग जो अपने-अपने जनपदों में वापस जाना चाहते हैं. उन्हें आपदा कंट्रोल रूम में 9027591328,7906000686, 9936662496 इन नबंरों पर कॉल कर अपनी डिटेल और उन्हें कहां जाना है नोट करवा सकते हैं.

कोटद्वार: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके कारण लोगों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है. जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने प्रदेश में फंसे लोगों को राहत देने के लिए लॉकडाउन के दौरान 31 मार्च को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें चलाने की छूट दी है. जिसे अमलीजामा पहनाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कोटद्वार में परिवहन विभाग और रोडवेज के एजीएम के साथ बैठक कर विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसों पर विचार किया.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने प्रदेश में फंसे हुए लोगों को घर पहुंचाने के लिए बड़ा फैसला लिया. जिसमें उत्तराखंड सरकार ने 31 मार्च को एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बस चलाने का फैसला लिया है. जिसके लिए स्थानीय प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है.

पढ़ें- हरिद्वार: सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रहीं धज्जियां, पुलिस ने भीड़ को इस तरह किया कंट्रोल

उपजिलाधिकारी कोटद्वार ने शासन के निर्देशों के बाद रूटों पर बस चलाने के लिए पूर्ण तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि एआरटीओ और रोडवेज की एजीएम से बात हुई है उस हिसाब से वाहनों की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा कोटद्वार में कुछ लोग ऐसे भी हैं. जिनको राज्य से बाहर जाना है, उनका भी इसी तरह डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. वह कहां पर हैं और कहां जाना है की सूची तैयार कर जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जा रही है. जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्णय का पालन किया जाएगा.

वहीं, उप जिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने कहा कि शासन द्वारा जो दिशा-निर्देशानुसार कोटद्वार में फंसे लोग जो अपने-अपने जनपदों में वापस जाना चाहते हैं. उन्हें आपदा कंट्रोल रूम में 9027591328,7906000686, 9936662496 इन नबंरों पर कॉल कर अपनी डिटेल और उन्हें कहां जाना है नोट करवा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.