श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शाम 4 बजे पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण दो जगह पर बाधित हो गया है. जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. वहीं लोक निर्माण विभाग की मशीनें ट्रैफिक खोलने के प्रयास में जुटी हुई हैं.
पहाड़ों से बोल्डर गिरने के कारण पिछले 6 घंटों से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कौड़ियाला से आगे और तीन धारा के समीप बंद हो गया है. पर्वतीय क्षेत्रों में बरसात के कारण आए-दिन सड़कों पर बोल्डर आ जाता है. जिस कारण मार्ग बंद हो जाता है. ऐसे में आवागमन कर रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र आर्थिक व सामाजिक परिषद सत्र को पीएम मोदी करेंगे संबोधित
वहीं लोक निर्माण विभाग एनएच खंड के आधीसासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण का कहना है कि कौड़ियाला के समीप मार्ग को खोल दिया गया है. जबकि, तीन धारा के समीप मशीनों के जरिए बोल्डर हटाने का कार्य जारी है, जल्द मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.