कोटद्वार: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज विकासखंड एकेश्वर का दौरा किया. इस दौरान सभागार में कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी को लेकर प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जनता को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए.
लॉकडाउन के बीच विधायक सतपाल महाराज एकेश्वर पहुंचे. इस दौरान सभागार में कोरोना जंग से लड़ने के लिए प्रशासन की पुख्ता तैयारियों का जायजा लिया. सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखें. इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में सफाई कर्मचारियों की तैनाती को लेकर सीएमओ को आवश्यक निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:मसूरी: संत निरंकारी मिशन द्वारा गरीबों को बांटा जा रहा राशन, मदद के लिए डायल करें 112
सतपाल महाराज ने पौड़ी के जिलाधिकारी से दूरभाष पर संपर्क किया. बातचीत के दौरान चौबट्टाखाल विधानसभा के लिए तीन सौ क्विंटल गेहूं की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए.