ETV Bharat / state

क्या ऐसे बनेगा पर्यटन प्रदेश? करोड़ों खर्च के बावजूद अबतक नहीं बन पाया पर्यटक आवास गृह - पर्यटक आवास गृह बीरोंखाल निर्माण कार्य

बीरोंखाल में तत्कालीन कांग्रेस के विधायक टीपीएस रावत ने करोड़ों की लागत से पर्यटक आवास गृह की आधारशिला रखी थी, लेकिन 15 साल बीत जाने के बाद भी भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है.

पर्यटक आवास गृह
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 7:03 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 7:59 PM IST

श्रीनगर गढ़वालः सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने देने के लिए लाखों दावे कर रही है, लेकिन धरातल पर तस्वीर एकदम जुदा हैं. इसकी बानगी सूबे के पर्यटन मंत्री के विधानसभा बीरोंखाल ब्लॉक में देखने को मिल रहा है. यहां पर निर्माणाधीन पर्यटक आवास गृह करोड़ों रुपये खर्च होने और 15 साल बीते जाने के बाद भी तैयार नहीं हो पाया है. आलम ये है निर्माणाधीन भवन पूरी तरह काई और झाड़ियों से ढंक चुका है. वहीं, मामले पर स्थानीय सासंद का कहना है कि वे राज्य पर्यटन मंत्री से बात करेंगे.

बीरोंखाल में अधर में लटका पर्यटक आवास गृह.

उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से पूरे विश्वभर में जाना जाता है. बीरोंखाल ब्लॉक भी अपनी खूबसूरती के लिए पहचाना जाता है. यहां के पहाड़, झरने, बांझ-बुरांश के पेड़ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण पर्यटक यहां रुक नहीं पाते हैं. यहां पर पेट्रोल पंप और होटल की सुविधा नहीं हैं. इसे देखते हुए साल 2004 तत्कालीन कांग्रेस के विधायक टीपीएस रावत ने करोड़ों की लागत से पर्यटक आवास गृह की आधारशिला रखी थी.

ये भी पढ़ेंः रैबार सम्मेलन: CM योगी और त्रिवेंद्र ने उठाया बोटिंग का लुत्फ, बताया युवाओं के लिए बेहतर रोजगार का विकल्प

इतना ही नहीं जोर शोर से भवन का निर्माण कार्य भी शुरू हुआ, लेकिन अभी तक यानि 15 साल बीत जाने के बाद भी निर्माणाधीन भवन अधर में लटका हुआ है. इन 15 सालों में कई सरकारें बदली, लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया. इतना ही नहीं भवन लगभग बनकर तैयार है. बावजूद सरकार और विभाग इसकी सुध नहीं ले रहे हैं. जिससे भवन बदहाल स्थिति में है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर जनता के धन का दुरुप्रयोग किया जा रहा है. भवन तैयार नहीं होने से इसका लाभ पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने सरकार से भवन को जल्द से जल्द तैयार कराने की मांग की.

ये भी पढ़ेंः गैरसैंण में उत्तराखंड युवा विधानसभा 6 नवंबर से, 'युवा आह्वान संस्था' का अनोखा उपक्रम

वहीं, मामले पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का कहना है कि ये मामला उनके संज्ञान में आ गया है. वे खुद भवन के निर्माण को पूरा करवाने को लेकर पर्यटन मंत्री से बात करेंगे. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के विधानसभा का मामला है. ऐसे में जल्द कार्य शुरू करवाया जाएगा.

श्रीनगर गढ़वालः सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने देने के लिए लाखों दावे कर रही है, लेकिन धरातल पर तस्वीर एकदम जुदा हैं. इसकी बानगी सूबे के पर्यटन मंत्री के विधानसभा बीरोंखाल ब्लॉक में देखने को मिल रहा है. यहां पर निर्माणाधीन पर्यटक आवास गृह करोड़ों रुपये खर्च होने और 15 साल बीते जाने के बाद भी तैयार नहीं हो पाया है. आलम ये है निर्माणाधीन भवन पूरी तरह काई और झाड़ियों से ढंक चुका है. वहीं, मामले पर स्थानीय सासंद का कहना है कि वे राज्य पर्यटन मंत्री से बात करेंगे.

बीरोंखाल में अधर में लटका पर्यटक आवास गृह.

उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से पूरे विश्वभर में जाना जाता है. बीरोंखाल ब्लॉक भी अपनी खूबसूरती के लिए पहचाना जाता है. यहां के पहाड़, झरने, बांझ-बुरांश के पेड़ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण पर्यटक यहां रुक नहीं पाते हैं. यहां पर पेट्रोल पंप और होटल की सुविधा नहीं हैं. इसे देखते हुए साल 2004 तत्कालीन कांग्रेस के विधायक टीपीएस रावत ने करोड़ों की लागत से पर्यटक आवास गृह की आधारशिला रखी थी.

ये भी पढ़ेंः रैबार सम्मेलन: CM योगी और त्रिवेंद्र ने उठाया बोटिंग का लुत्फ, बताया युवाओं के लिए बेहतर रोजगार का विकल्प

इतना ही नहीं जोर शोर से भवन का निर्माण कार्य भी शुरू हुआ, लेकिन अभी तक यानि 15 साल बीत जाने के बाद भी निर्माणाधीन भवन अधर में लटका हुआ है. इन 15 सालों में कई सरकारें बदली, लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया. इतना ही नहीं भवन लगभग बनकर तैयार है. बावजूद सरकार और विभाग इसकी सुध नहीं ले रहे हैं. जिससे भवन बदहाल स्थिति में है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर जनता के धन का दुरुप्रयोग किया जा रहा है. भवन तैयार नहीं होने से इसका लाभ पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने सरकार से भवन को जल्द से जल्द तैयार कराने की मांग की.

ये भी पढ़ेंः गैरसैंण में उत्तराखंड युवा विधानसभा 6 नवंबर से, 'युवा आह्वान संस्था' का अनोखा उपक्रम

वहीं, मामले पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का कहना है कि ये मामला उनके संज्ञान में आ गया है. वे खुद भवन के निर्माण को पूरा करवाने को लेकर पर्यटन मंत्री से बात करेंगे. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के विधानसभा का मामला है. ऐसे में जल्द कार्य शुरू करवाया जाएगा.

Intro:Body:स्टोरी नाम - 15 साल से इंतजार
Mohan Kumar


एंकर - सरकारे चाहे पर्यटन को बढ़ाने के लाख दावे करे लेकिन धरातल पर पर्यटन के हालत बदहाल है। खुद सूबे के पर्यटन मंत्री की अपनी विधानसभा के बीरोंखाल ब्लॉक में बना पर्यटन आवास गृह इस बात की तसलिक करता है। ये भवन पर्यटकों के लिए बनाया गया लेकिन करोड़़ो रूपये खर्च होने बाद 15 सालो मे ये बन कर तैयार नही हो सका हालत ये हो चुकी है कि पूरा भवन काइयो ओर झाड़ि़यांे से ढक चुका है देखिये ये रिपोट -


वीओ 1- उत्तराखन्ड पर्यटन की दृष्टि से पूरे विष्वभर में जाना जाता है प्रदेश का बीरोंखाल ब्लॉक अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है यहां के पहाड़, झरने, बांझ बुरास के पेड़ पर्यटकों को अपनी तरफ खीचते है लेकिन मूल-भूत सुविधाओ के अभाव के कारण पर्यटक यहां नही रुक पाता है सैकड़ो किलोमीटर तक यहा ना पेंट्रोल पम्प है ना कोई होटल इसी को देखते हुए कांग्रेश की सरकार के समय पूर्व सांसद टीपीएस रावत ने बीरोंखाल में करोड़ी की लागत से पर्यटन आवास का निमाड़ करवाया जिस की आधारशिला उन्होंने ही रखी लेकिन करोड़ो रूपये खर्च होने के बाद बी ये भवन कभी पूरा ही नही बन सका आज बी यहां की दीवारे पूरा होने का इंतजार कर रही है पूरा भवन लगभग बन कर तैयार है लेकिन विभाग द्वारा इस की कभी सुध नही ली गयी नतीजा यह हुआ कि आज तक आधा अधूरा बना हुआ यह पर्यटन आवास गृह अपने बनने का इंतजार कर रहा है आधे अधुरे बने इस भवन को देखकर हर कोई हेरान रह जाता है स्थानीय लोगो की माने तो उनका कहना है कि लोगो के ट्रैक्स के पैसे को यु ही बरबाद किया जा रहा है ग्रामीणो ने मंाग की है की सरकार इस भवन को बनाये जिससे आने जाने वाले पर्यटक यहा रूक सके और ग्रामीणो के आय के श्रोत भी इससे बढ सकेगे।

बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण
बाइट-ग्रामीण
बाइट-ग्रामीण

विओ 2- वहीं पुरे मामले मे गढवाल सांसद का कहना है कि अगर ऐसा है तो वे स्वम इस भवन को पूर्ण करवाने की बात पर्यटन मत्री से करेगे। उन्होने कहा की ये पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की विधानसभा भी है जल्द इस पर्यटन आवास मे कार्य शुरू करवाया जाएगा।

बाइट‘-तीरथ सिंह रावत, गढ़वाल सांसदConclusion:
Last Updated : Nov 3, 2019, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.