पौड़ी: गढ़वाल सांसद व पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुए भर्ती घोटालों पर आरोपियों पर कार्रवाई की पैरवी की. पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा भाजपा की सरकार हर हाल में युवाओं के साथ न्याय करेगी. उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो केंद्रीय जांच एजंसी से भी भर्ती घोटालों की गहनता से जांच की जाएगी. तीरथ सिंह ने कहा भर्ती घोटालों की जांच फिलहाल प्रदेश की उच्च स्तरीय एजेंसी द्वारा की जा रही है.
पौड़ी में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह ने कहा प्रदेश में हुए भर्ती घोटालों पर उनकी नजर है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दोषी चाहे कोई भी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. विधानसभा में बैक डोर से हुए भर्ती मामले में भी सांसद ने कड़े शब्दों में कहा यह नेताओं व अधिकारियों की मिलीभगत है. उन्होंने कहा ऐसे लोगों को कटघरे में खड़ा करते हुए उनकी जांच होनी चाहिए. यदि दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा उनकी सरकार सीबीआई जांच से बचने का काम नहीं कर रही है, बल्कि जरूरत पड़ी तो मामलों में सीबीआई जांच अवश्य की जाएगी.
पढ़ें- 'सच' सामने लाना चाहते हैं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, बिना डरे डटकर दे रहे बयान
पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा भू कानून समिति द्वारा दिए गए प्रस्ताव का प्रदेश सरकार अभी गहनता से अध्ययन कर रही है. जिसके बाद जनहित को देखते हुए सशक्त भू कानून प्रदेश में लागू किया जाएगा.
पौड़ी की ल्वाली झील पर बोले सांसद: पौड़ी की गगवाड़स्यूं घाटी स्थित ल्वाली झील पर सांसद तीरथ सिंह ने कहा कि पूरा बजट खर्च होने के बाद भी झील का वास्तविक स्वरूप अस्तित्व में नहीं आ सका. उन्होंने कहा जिन भी कारणों से झील का निर्माण कार्य अधर में लटका है, उसके लिए विभागीय अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जाएगी.