पौड़ी: बीते 26 अगस्त को श्रीनगर में हुई चोरी का खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही है. वहीं, इस मामले में एक नाबालिग और उसके परिजनों ने गंभीर आरोप लगाये हैं. नाबालिग के परिजनो का कहना है कि पुलिस उनके बच्चे पर दबाव बनाने का का काम कर रही है. नाबालिग के परिजनों ने जनपद मुख्यालय पहुंचकर एसएसपी पौड़ी से मिलकर इस संबंध में शिकायत की है.
नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि पुलिस पूछताछ के नाम पर उसे रोज घंटों थाने में बैठा रही है. नाबालिग ने पुलिस पर मारपीट का भी आरोप भी लगाया है. वहीं एसएसपी पी रेणुका देवी का कहना है कि इस संबंध में शिकायती पत्र मिला है, जानकारी जुटाई जा रही है.
पढ़ें- केदारनाथ में उतरेगा चिनूक हेलीकॉप्टर, हेलीपैड के विस्तारीकरण को हरी झंडी
बता दें बीते 26 अगस्त को जनपद पौड़ी के श्रीनगर स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में चोर ने दिन दहाड़े लाखों के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर लिया था. वहीं, घटना के 11 दिन बाद भी पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर पा रही है. कॉलोनी के रहने वाले एक नाबालिग ने पुलिस पर चोरी का आरोप स्वीकारने के लिए दबाव बनाने आरोप लगाया है. नाबालिग शेखर रावत ने बताया कि उसे और उसके दो साथियों को पूछताछ के नाम पर लगातार कोतवाली बुलाया जा रहा है. बीते एक दिन पहले कोतवाली में उन्हें मुर्गा बनाने के साथ ही पीटा भी गया.
शेखर ने पुलिस पर पेपर देने से रोकने का आरोप भी लगाते हुए कहा कि 6 सितंबर को उसका जेईई मेंस का प्रवेश परीक्षा है. जिसके लिए उसे देहरादून जाना था. मगर, पुलिस ने उसे देहरादून जाने से रोक दिया. शेखर ने बताया की एक दरोगा ने कहा कि तुम्हे रोज थाने में हाजिरी देनी होगी.