श्रीनगरः मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस चिकित्सालय में सीसीबी (क्रिटिकल केयर ब्लॉक) सेंटर बनाने की कवायद शुरू हो गई है. मंगलवार को बेस चिकित्सालय की जमीन देखने के लिए ब्रिज, रोपवे, टनल एंड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (बिडकुल) की टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद बिडकुल की टीम सीसीबी सेंटर बनाने के लिए प्लानिंग करेगी.
कुछ दिन पूर्व ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डॉ धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अलग से सीसीबी सेंटर बनाने की घोषणा की थी. उनकी घोषणा के तुरंत बांद ही यहां बिडकुल की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची. बिडकुल के इंजीनियर अनिल अग्निहोत्री ने आर्किटेक्ट की टीम के साथ बेस अस्पताल में खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने बेस अस्पताल से प्रशासनिक अधिकारी संदीप पंवार, पीआरओ अरूण बडोनी, विक्रम भंडारी से जमीन के संदर्भ में जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंः बिना प्रोटोकॉल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, DM को भी नहीं लगी भनक
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीएमएस रावत ने बताया कि अस्पताल के पास 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनेगा. इसमें न्यूरो, कार्डियो, मेडिसिन समेत तमाम चिकित्सा उपकरण रहेंगे. उन्होंने कहा कि अस्पताल के पास पर्याप्त भूमि है. उक्त सेंटर बनने से पहाड़ के मरीजों को लाभ मिलेगा. उधर बिडकुल के इंजीनियर अनिल अग्निहोत्री ने बताया कि बेस अस्पताल में सीसीबी बनाने के लिए जमीन का निरीक्षण कर लिया गया है. सीसीबी बनाने के लिए जो-जो नियम होंगे, उसके अनुसार प्लान तैयार करने के बाद निर्माण शुरू किया जाएगा.